कलेक्टर की सख्ती का असर - गर्रा रोड व वारा रेल ओवरब्रिज मार्च में होंगे चालू ।

बालाघाट
बालाघाट कलेक्टर ने की रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कार्यों की समीक्षा ।
मार्च माह में गर्रा रोड एवं वारा के रेल ओवरब्रिज से आवागमन शुरू ।
भटेरा रेल ओवरब्रिज के कार्य में आएगी तेजी
बालाघाट जिले में निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिजों की प्रगति की समीक्षा हेतु कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने 16 जनवरी को रेलवे, सेतु निर्माण संभाग एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में एसडीएम श्री गोपाल सोनी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री मीना ने निर्देश दिए कि सभी ओवरब्रिज निर्माण कार्य तय समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किए जाएं। ब्रिजों पर समुचित प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना न रहे। उन्होंने स्पष्ट किया कि गर्डर लॉन्चिंग की समय-सीमा अब आगे नहीं बढ़ाई जाएगी।

सरेखा रेल ओवरब्रिज
****************
बैठक में सरेखा रेल ओवरब्रिज की समीक्षा के दौरान बताया गया कि एक ओर की सर्विस रोड का कार्य एक सप्ताह में प्रारंभ कर दिया जाएगा। कलेक्टर ने सड़क की सतह (सरफेस) की गुणवत्ता पर असंतोष व्यक्त करते हुए सुधार के निर्देश दिए। दोनों ओर की सर्विस रोड पूर्ण होने के बाद कुछ समय के लिए ट्रैफिक डायवर्ट कर मरम्मत कार्य कराया जाएगा। साथ ही हाईमास्ट सहित लाइटिंग व्यवस्था शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

गर्रा रोड रेल ओवरब्रिज
****************
गर्रा रोड पर वैनगंगा नदी के किनारे बन रहे रेल ओवरब्रिज के गर्डर कार्यस्थल पर पहुंच चुके हैं। गर्डर लॉन्चिंग का कार्य 27 जनवरी तक पूर्ण किया जाएगा। इसके बाद 10 फरवरी तक शेष कार्य पूरा कर 20 से 30 मार्च के बीच इस ओवरब्रिज से आवागमन प्रारंभ कर दिया जाएगा।

वारा (वारासिवनी रोड) रेल ओवरब्रिज
*******************
वारा में बन रहे रेल ओवरब्रिज के गर्डर असेम्बल किए जा चुके हैं। 30 जनवरी तक गर्डर लॉन्चिंग पूर्ण कर ली जाएगी तथा 15 मार्च से इस ब्रिज से यातायात शुरू होने की संभावना है।

भटेरा रेल ओवरब्रिज
****************
कलेक्टर ने भटेरा रेल ओवरब्रिज के लिए अस्थायी बस स्टैंड की शीघ्र व्यवस्था करने तथा रेलवे एवं लोक निर्माण विभाग के समन्वय से डायवर्सन रोड का कार्य तुरंत प्रारंभ करने के निर्देश दिए। अस्थायी बस स्टैंड और डायवर्सन रोड चालू होते ही निर्माण कार्य में तेजी लाई जाएगी।

जागपुर घाट पुल
***************
जागपुर घाट पर बन रहे पुल की धीमी प्रगति पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए ठेकेदार को 30 जून तक कार्य अनिवार्य रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए। समय-सीमा में कार्य पूर्ण न होने पर ठेका निरस्त करने की चेतावनी दी गई। ठेकेदार के लिए साप्ताहिक लक्ष्य तय कर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए गए।
      👉      अन्य रेल ओवरब्रिज
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि वारासिवनी–कटंगी रोड पर शेरपार चौकी एवं अगासी में बन रहे रेल ओवरब्रिज का कार्य मार्च 2026 तक पूर्ण कर लिया जाएगा, जिसके बाद आवागमन शुरू हो जाएगा।
बैठक में सेतु निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री जी.पी. पटले, एसडीओ श्री अर्जुन सनोडिया, रेलवे के वरिष्ठ अभियंता श्री नितिश कुमार सिंह सहित संबंधित अधिकारी एवं ठेकेदार उपस्थित रहे।

إرسال تعليق

0 تعليقات

WhatsApp