नरसिंहपुर। मानवता और संवेदनशीलता की मिसाल पेश करते हुए नरसिंहपुर पुलिस ने लावारिस अवस्था में मिली नवजात बच्ची की जान बचाई और उसे सुरक्षित शिशु गृह तक पहुँचाया।
पुलिस की तत्परता से बची नवजात की ज़िंदगी
दिनांक 01 जनवरी 2026 को थाना स्टेशनगंज को सूचना प्राप्त हुई कि न्यू बस स्टैंड, नरसिंहपुर स्थित रैन बसेरा के पास एक नवजात बच्ची लावारिस अवस्था में पड़ी है, जिसे आवारा पशुओं एवं असामाजिक तत्वों से गंभीर खतरा हो सकता था। सूचना मिलते ही पुलिस स्टाफ तत्काल मौके पर पहुँचा।
पुलिस ने कपड़ों में लिपटी नवजात बालिका को सुरक्षित अपने संरक्षण में लिया। आसपास परिजनों की तलाश की गई, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी। तत्पश्चात बच्ची को गरम कपड़ों में लपेटकर जिला अस्पताल नरसिंहपुर में भर्ती कराया गया। मामले की सूचना बाल कल्याण अधिकारी एवं शिशु गृह को भी दी गई।
नवजात पूर्णतः स्वस्थ, शिशु गृह में सुरक्षित
चिकित्सकीय परीक्षण के बाद नवजात बच्ची को शिशु गृह में सुरक्षित रखा गया है, जहाँ उसकी समुचित देखरेख की जा रही है। डॉक्टरों के अनुसार बच्ची की सेहत स्थिर एवं सामान्य है।
परिजनों की तलाश जारी
नवजात बच्ची के माता-पिता/परिजनों का पता लगाने के लिए पुलिस द्वारा विशेष टीमों का गठन किया गया है। मुखबिर तंत्र एवं तकनीकी माध्यमों की सहायता से क्षेत्र में लगातार पूछताछ की जा रही है, ताकि बच्ची को उसके परिवार से मिलाया जा सके।
आमजन से अपील
नरसिंहपुर पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि यदि किसी को नवजात बच्ची के माता-पिता या परिजनों के संबंध में कोई भी जानकारी हो, तो तुरंत थाना स्टेशनगंज या नरसिंहपुर पुलिस से संपर्क करें।
आपकी एक सूचना इस मासूम की ज़िंदगी बदल सकती है।
0 تعليقات