ग्रामोदय से अभ्युदय मध्यप्रदेश अभियान अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम सम्पन्न स्वदेशी अपनाने के लिए जन-जागरूकता आवश्यक – कलेक्टर श्री मृणाल मीणा।

बालाघाट
स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में ग्रामोदय से अभ्युदय मध्यप्रदेश अभियान अंतर्गत जिला स्तरीय व्याख्यान एवं कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कलेक्टर श्री मृणाल मीणा, सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग श्रीमती मौसम बिसेन, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एवं गुरु द्वारा सिंह सभा के संरक्षक श्री सुरजीत सिंह छावड़ा, गुरु द्वारा सिंह सभा के सदस्य श्री हीरासिंह भाटिया, विवेक ज्योति शिक्षण महाविद्यालय के प्रबंधक श्री विनोद एलकर, डिप्टी कलेक्टर एवं जिला योजना अधिकारी श्री प्रदीप कुमार कौरव, योजना सांख्यिकी अधिकारी श्री चितरंजन मानेश्वर, सामाजिक कार्यकर्ता श्री नरेन्द्र भैरम, जिला चयन समिति सदस्य श्री हेमंत नागपुरे, जिला समन्वयक श्री योगेश शरणागत एवं श्री सुशील बर्मन सहित अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
कार्यक्रम के प्रथम सत्र में कलेक्टर श्री मृणाल मीणा ने उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस तक चलने वाले इस अभियान की समस्त गतिविधियाँ पूर्ण जिम्मेदारी एवं लगन के साथ संचालित की जाएँ। उन्होंने कहा कि स्वदेशी अपनाने के लिए लोगों में जागरूकता आवश्यक है, क्योंकि दैनिक जीवन में अनेक वस्तुएँ ऐसी हो गई हैं जिनमें स्वदेशी और विदेशी का अंतर स्पष्ट नहीं रह गया है। इस दिशा में स्वदेशी वस्तुओं की सूचियाँ तैयार कर आमजन को प्रेरित किया जाना चाहिए।
कलेक्टर श्री मीणा ने आगामी विकासखंड एवं सेक्टर स्तरीय कार्यक्रमों में रक्तदान हेतु जनजागरूकता बढ़ाने पर भी जोर दिया। उन्होंने बताया कि इसके लिए मोबाइल टीम सभी कार्यक्रमों में सहयोग प्रदान करेगी। साथ ही दीवार लेखन को आकर्षक एवं प्रेरणादायक बनाने के निर्देश दिए, जिससे आमजन सहजता से संदेश पढ़कर प्रेरित हो सके।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में श्री विनोद एलकर ने स्वामी विवेकानंद के जीवन एवं विचारों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि युवाओं तक उनके आदर्शों को पहुँचाना हम सभी का दायित्व है। आगामी सत्र में श्री सुरजीत सिंह छावड़ा ने गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी वर्ष के अवसर पर उनके जीवन एवं राष्ट्रप्रेम पर प्रेरणादायक विचार प्रस्तुत किए। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता श्री सुरजीत सिंह ठाकुर ने आर्ट ऑफ लिविंग की ध्यान पद्धति की जानकारी दी।
समापन सत्र में विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही बालाघाट निवासी सुश्री इनु बिसेन, जिन्होंने ब्यूटी टाइटल प्राप्त किया है, को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में स्वर्णलता चोपड़ा, सुरेन्द्र भगत, बेजन्ती कटरे, श्वेता मिश्रा, रुचिका वैश्य, महेश पटले सहित समस्त विकासखंड समन्वयक, परामर्शदाता, नवांकुर संस्थाएँ, पूर्व CMCLDP छात्र-छात्राएँ एवं बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ताओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के समापन उपरांत सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा स्वदेशी जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

You May Also Like

Loading...
और नया पुराने