बरमान मेला बिगाड़ने की साजिश? IAS अधिकारी के खिलाफ सोशल मीडिया दुष्प्रचार पर FIR की मांग

बरमान मेला नरसिंहपुर में IAS अधिकारी के खिलाफ सोशल मीडिया दुष्प्रचार का आरोप
बरमान मेला विवाद नरसिंहपुर



नरसिंहपुर। प्राचीन एवं ऐतिहासिक बरमान मेला क्षेत्र में सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने और प्रशासनिक अधिकारियों की छवि धूमिल करने के आरोपों को लेकर पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर को एक लिखित ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि कुछ पत्रकारों एवं अन्य व्यक्तियों द्वारा सुनियोजित षड्यंत्र के तहत सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर भ्रामक खबरें और वीडियो प्रसारित किए जा रहे हैं।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि मां नर्मदा तट, बरमान में लगने वाले इस ऐतिहासिक मेले को सुव्यवस्थित और स्वच्छ बनाने के लिए विगत दो माह से जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में अधिकारी, कर्मचारी एवं आमजन मिलकर स्वच्छता एवं जन-जागरूकता अभियान चला रहे हैं। इसी दौरान कुछ कथित असामाजिक तत्वों द्वारा दुर्भावनापूर्ण इरादे से प्रशासनिक अधिकारियों के विरुद्ध एकतरफा और अप्रमाणित सामग्री सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही है।

विशेष रूप से गजेंद्र सिंह नागेश, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, के विरुद्ध कथित तौर पर छवि खराब करने के उद्देश्य से भ्रामक पोस्ट एवं तथाकथित “स्टिंग वीडियो” वायरल किए जाने का आरोप लगाया गया है। ज्ञापन में मांग की गई है कि इस वीडियो की सूक्ष्म जांच कर यह पता लगाया जाए कि इसे किसने, किस उद्देश्य से और किसके कहने पर बनाया एवं प्रसारित किया।


साथ ही यह भी मांग की गई है कि जनसंपर्क विभाग नरसिंहपुर जिला से उन सभी पत्रकारों एवं अन्य व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त की जाए, जिन्होंने बिना तथ्यात्मक पुष्टि के खबरें एवं वीडियो साझा किए। ज्ञापन में सोशल मीडिया के दुरुपयोग के मामलों में आईटी एक्ट के तहत सख़्त कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।

ज्ञापनकर्ताओं का कहना है कि समय रहते कठोर कदम नहीं उठाए गए तो इससे न केवल प्रशासनिक छवि को नुकसान पहुंचेगा, बल्कि ऐतिहासिक धार्मिक बरमान मेले के दौरान जिले की सामाजिक शांति एवं सौहार्द भी प्रभावित हो सकता है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से तत्काल प्रभावी कार्रवाई कर ऐसे तत्वों पर रोक लगाने की अपील की है।


 अभय वाणी (संपादक) 7024404888

Note :- यह खबर ज्ञापन में लगाए गए आरोपों एवं मांगों पर आधारित है। प्रशासन की ओर से जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।

إرسال تعليق

0 تعليقات

WhatsApp