मोहगांव में 24 जनवरी को विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर मोतियाबिंद जांच-ऑपरेशन और रक्तदान की एकसाथ सुविधा

मोहगांव में 24 जनवरी को विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर मोतियाबिंद जांच-ऑपरेशन और रक्तदान की एकसाथ सुविधा


मलाजखंड।

नगर पालिका परिषद मलाजखंड, अश्रित फाउंडेशन तथा असाटी दवाखाना मोहगांव के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छ मलाजखंड–स्वस्थ मलाजखंड अभियान के अंतर्गत एक विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, मोतियाबिंद जांच, ऑपरेशन एवं रक्तदान शिविर का आयोजन 24 जनवरी 2026, शनिवार को किया जा रहा है। शिविर का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित किया गया है।


यह शिविर असाटी दवाखाना, आश्रय स्थल रेल बसेरा, वार्ड नंबर 05, केंद्रीय विद्यालय के पास, मोहगांव, मलाजखंड में आयोजित होगा। शिविर में ओमेगा हॉस्पिटल जबलपुर एवं असाटी डेंटल हेल्थ केयर सेंटर के सहयोग से विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क जांच एवं परामर्श प्रदान किया जाएगा।


इस संबंध में डॉ अंकित असाटी ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य मलाजखंड एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के जरूरतमंद नागरिकों को निःशुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि मोतियाबिंद जैसी गंभीर समस्या का समय पर उपचार सुनिश्चित करना तथा रक्तदान के माध्यम से मानव जीवन बचाने का संदेश जन-जन तक पहुंचाना इस आयोजन का प्रमुख लक्ष्य है।


शिविर में जबलपुर से आए अनुभवी चिकित्सकों द्वारा हृदय रोग, अस्थि रोग, स्त्री रोग, दंत रोग सहित सामान्य बीमारियों की जांच की जाएगी। आवश्यकता अनुसार बीपी, शुगर, ईसीजी एवं ईको की जांच भी निःशुल्क की जाएगी। आंखों की जांच के उपरांत चयनित मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन दादा वीरेंद्रपुरी जी देवजी नेत्रालय जबलपुर में पूर्णतः निःशुल्क किया जाएगा। मोतियाबिंद ऑपरेशन के मरीजों के आवागमन, ठहरने एवं भोजन की समुचित व्यवस्था भी निःशुल्क रहेगी।


शिविर में आने वाले सभी मरीजों को आधार कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड की फोटोकॉपी लाना अनिवार्य होगा। आयुष्मान कार्ड धारकों का उपचार शासन की योजना के अंतर्गत जबलपुर में किया जाएगा। मरीजों से अपील की गई है कि वे अपनी पुरानी मेडिकल फाइल एवं जांच रिपोर्ट साथ लेकर आएं।


स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ शिविर में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें आम नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान कर मानव सेवा में सहभागी बनने का आग्रह किया गया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

WhatsApp