मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सूर्यप्रकाश उके ने जानकारी देते हुए बताया कि आनंद उत्सव शासन की एक अभिनव पहल है, जिसका मूल उद्देश्य प्रतिस्पर्धा के बजाय सहभागिता के माध्यम से नागरिकों को आपस में जोड़ना है। कार्यक्रम के दौरान 26 जनवरी परेड रिहर्सल के कारण मुख्य द्वार से बैंड की धुन पर जनप्रतिनिधियों का प्रवेश विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सरिता मनोज दांदरे, पार्षद श्री योगेन्द्र मोनू लिमजे, श्री पवन धुर्वे, श्री मनोज दांदरे एवं सीएमओ श्री सूर्यप्रकाश उके द्वारा माँ सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर आनंदक श्री विलास उरकुड़े ने आनंद विभाग एवं आनंद उत्सव की अवधारणा पर विस्तार से प्रकाश डाला।
अपने उद्बोधन में सीएमओ श्री उके ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से नागरिकों को स्वस्थ, सकारात्मक एवं तनावमुक्त जीवनशैली से जोड़ा जा रहा है। वहीं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती दांदरे ने कहा कि आनंद उत्सव के माध्यम से पारंपरिक खेलों को पुनर्जीवित कर सभी आयु वर्ग के नागरिकों को सामाजिक रूप से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान रस्साकसी, म्यूजिकल चेयर रेस, चम्मच-नींबू दौड़ सहित अन्य पारंपरिक खेलों का आयोजन किया गया, जिनमें बच्चों, युवाओं एवं महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पूरे आयोजन स्थल पर आनंद और उल्लास का वातावरण बना रहा।
आयोजन में जनप्रतिनिधि, पूर्व पदाधिकारी, आनंदक, स्व-सहायता समूह की महिलाएं एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। खेलों के सफल संचालन में श्री पंकज परते एवं श्री हेमंत मंडाले का विशेष योगदान रहा।
0 टिप्पणियाँ