बालाघाट जोन के पुलिस महानिरीक्षक श्री संजय कुमार ने लांजी थाना क्षेत्र में दर्ज एक पुराने आपराधिक प्रकरण के फरार आरोपी की गिरफ्तारी पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, लांजी थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 467, 468 एवं 471 के तहत अपराध क्रमांक 238/2005 दर्ज है। इस मामले में आरोपी सुशील पिता नंदकिशोर वाजपेई, उम्र लगभग 66 वर्ष, निवासी सपना टॉकीज के पास, जलनगर वार्ड, चंद्रपुर, थाना रामनगर, जिला चंद्रपुर (महाराष्ट्र) विगत कई वर्षों से फरार है।
पुलिस महानिरीक्षक द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि जो कोई भी व्यक्ति इस फरार आरोपी के संबंध में ऐसी पुख्ता सूचना देगा, जिससे उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित हो सके, उसे 20 हजार रुपये का नगद इनाम प्रदान किया जाएगा। साथ ही सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को आरोपी के संबंध में कोई भी विश्वसनीय जानकारी प्राप्त हो, तो वे तत्काल निकटतम पुलिस थाना या संबंधित पुलिस अधिकारियों को सूचित करें, ताकि आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी कर कानूनसम्मत कार्रवाई की जा सके।
0 टिप्पणियाँ