बालाघाट
माय भारत पोर्टल अंतर्गत अनुभवात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल समापन।कलेक्टर ने 05 युवाओं को प्रदान किए प्रशस्ति पत्र
भारत सरकार के ‘माय भारत’ अभियान के अंतर्गत खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग तथा जिला प्रशासन बालाघाट के सहयोग से चयनित युवाओं के लिए अनुभवात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम (पायलट प्रोजेक्ट) आयोजित किया गया। प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर 05 युवाओं को कलेक्टर श्री मृणाल मीना द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान श्री सुनील किरार (कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी) ने युवाओं को विभागीय कार्यप्रणाली, नीतियों एवं प्रशासनिक प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं ने जरेरा उपार्जन केंद्र तथा कुम्हारी स्थित उचित मूल्य दुकान का फील्ड विजिट किया।
भ्रमण के दौरान श्री पहलसिंह वलाड़ी एवं श्री उत्सव वर्मा द्वारा धान खरीदी प्रक्रिया, गुणवत्ता मानक (FAQ), डिजिटल भंडारण प्रणाली तथा राशन वितरण की तकनीकी व्यवस्थाओं का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया।
दिनांक 08 से 13 जनवरी तक चले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को सरकारी तंत्र एवं जनहितैषी योजनाओं से प्रत्यक्ष रूप से जोड़ना था। प्रशिक्षण के सफल समापन पर कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने युवाओं के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।
You May Also Like
Loading...