बालाघाट
कलेक्टर मृणाल मीना ने वारासिवनी रैन-बसेरा का किया निरीक्षण, सुरक्षा व सुविधाओं को लेकर दिए सख्त निर्देश ।कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने 15 दिसंबर को वारासिवनी में नगर पालिका द्वारा संचालित रैन-बसेरा (आश्रय स्थल) का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आश्रय स्थल की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया तथा रात्रि में ठहरने वाले व्यक्तियों की स्थिति और सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री मीना ने स्पष्ट निर्देश दिए कि रैन-बसेरा में शराबी एवं अवांछित व्यक्तियों को ठहरने की अनुमति किसी भी स्थिति में न दी जाए। उन्होंने आश्रय स्थल में आवश्यक मरम्मत एवं सुधार कार्य शीघ्र कराने के निर्देश दिए। साथ ही भवन के बाहर स्पष्ट रूप से सूचना पटल लगाकर एसडीएम, तहसीलदार, नगर पालिका सीएमओ एवं संबंधित थानेदार के मोबाइल नंबर अंकित कराने को कहा, ताकि किसी भी आपात स्थिति में नागरिक तुरंत संपर्क कर सकें।
इस अवसर पर एसडीएम श्री कार्तिकेय जायसवाल एवं नगर पालिका सीएमओ श्री सूर्य प्रकाश उके भी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने कलेक्टर को रैन-बसेरा में संचालित व्यवस्थाओं एवं प्रस्तावित सुधार कार्यों की जानकारी दी।
कलेक्टर श्री मीना ने कहा कि रैन-बसेरा जैसे आश्रय स्थल गरीब, जरूरतमंद एवं असहाय लोगों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा, स्वच्छता और बुनियादी सुविधाओं की पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
अभयवाणी न्यूज
एक टिप्पणी भेजें