Top News

शिक्षक की लापरवाही से नवोदय परीक्षा से वंचित हुई छात्रा, रो-रोकर सुनाई पीड़ा - असाक्षर पिता बोले—सेंटर की नहीं दी गई जानकारी ।

बालाघाट / लांजी
जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा छठवीं प्रवेश परीक्षा में एक गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां शिक्षक द्वारा परीक्षा केंद्र की सही जानकारी न देने के कारण एक बालिका परीक्षा देने से वंचित हो गई।
 छात्रा ने रो-रोकर अपनी व्यथा सुनाई, वहीं असाक्षर पिता ने पूरे मामले की जिम्मेदारी शिक्षक पर डालते हुए न्याय की मांग की है।
शनिवार को जिले के सभी 10 विकासखंडों में जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी। शासकीय प्राथमिक शाला बाघाटोला में कक्षा पांचवीं में अध्ययनरत छात्रा रागिनी पिता सवलराम फुलबांधे भी परीक्षा देने पहुंची थी। लेकिन जब वह अपने पिता के साथ लांजी स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंची, तो वहां केंद्र प्रभारी से पता चला कि रागिनी का परीक्षा केंद्र लांजी नहीं, बल्कि बालाघाट के बुढ़ी स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में है, जो लांजी से लगभग 65 किलोमीटर दूर है।
इतनी लंबी दूरी तय कर निर्धारित समय में परीक्षा केंद्र पहुंचना संभव नहीं था, जिससे छात्रा परीक्षा देने से वंचित रह गई। इस दौरान व्यथित रागिनी ने रोते हुए अपनी पीड़ा व्यक्त की।
पिता सवलराम फुलबांधे ने बताया कि वे पढ़े-लिखे नहीं हैं और उन्हें शिक्षक धरमदास कुतरिया द्वारा परीक्षा केंद्र की कोई जानकारी नहीं दी गई थी। उन्होंने कहा कि शासकीय प्राथमिक शाला बाघाटोला के अन्य बच्चों का परीक्षा केंद्र लांजी में ही था, इसलिए वे अपनी बेटी को भी वहीं लेकर पहुंचे। प्रवेश पत्र उन्हें परीक्षा के एक दिन पूर्व दिया गया था, लेकिन उसमें अंकित केंद्र की जानकारी उन्हें समझाई नहीं गई।
दूसरी ओर, संबंधित शिक्षक धरमदास कुतरिया ने स्वीकार किया कि कार्य की व्यस्तता के कारण वे रागिनी का प्रवेश पत्र ठीक से नहीं देख पाए और जानकारी के अभाव में यह स्थिति बन गई।
इस पूरे मामले ने शिक्षा व्यवस्था की संवेदनशीलता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक ऐसा पिता, जो स्वयं शिक्षा से वंचित रहा लेकिन अपनी बेटी को बेहतर भविष्य देना चाहता था, आज उसी असाक्षरता और व्यवस्था की लापरवाही के कारण अपनी बच्ची को परीक्षा दिलाने में असमर्थ रह गया। आखिर इस चूक का जिम्मेदार कौन है—यह एक बड़ा सवाल बना हुआ है।
       जिला क्राइम रिपोर्टर - प्रताप गेडाम
             अभयवाणी न्यूज

Post a Comment

और नया पुराने