टेकाड़ी में आदर्श दानपात्र सेवा समिति द्वारा कंबल, शॉल व निशुल्क सेनेटरी पैड का वितरण — जन सहयोग बना जरूरतमंदों का संबल ।
दिसंबर की कड़ाके की ठंड इन दिनों पूरे क्षेत्र में अपनी पकड़ बनाए हुए है। खुले आसमान के नीचे मेहनत-मजदूरी कर अपना जीवन यापन करने वाले, विशेषकर झाड़ू बनाकर रोज़ी कमाने वाले परिवारों के लिए यह मौसम किसी कठोर परीक्षा से कम नहीं। सीमित आय और न्यून संसाधनों के बीच ठिठुरन उनके जीवन में और भी गहरी हो जाती है।
इन्हीं हालातों में आज आदर्श दानपात्र सेवा समिति, बालाघाट टेकाड़ी पहुँची और जरूरतमंदों के बीच सेवा व करुणा की गर्माहट बाँटकर इंसानियत की मिसाल पेश की। समिति ने यहाँ निशुल्क कंबल और शॉल वितरित किए, जिससे ठंड से जूझ रहे परिवारों को राहत मिल सके। गर्म वस्त्र हाथों में आते ही बच्चों और महिलाओं के चेहरों पर उभरी सहज मुस्कान ने इस सेवा कार्य की सार्थकता को और गहरा बना दिया।
महिलाओं के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए समिति ने निशुल्क सेनेटरी पैड भी प्रदान किए और मासिक धर्म स्वच्छता से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। यह पहल उन परिवारों तक जागरूकता पहुँचाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है जो संसाधनों के अभाव में अक्सर ऐसी आवश्यक जानकारी से दूर रह जाते हैं।
समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि आदर्श दानपात्र सेवा समिति लंबे समय से जिले के वनांचल, ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में राहत, स्वास्थ्य जागरूकता और मानवीय सहायता की मुहिम चला रही है। उनका उद्देश्य केवल वस्तुओं का वितरण नहीं, बल्कि कठिन परिस्थितियों में जी रहे लोगों तक सम्मान, संवेदना और आशा पहुँचाना है।
आज मिले व्यापक जन सहयोग ने यह संदेश भी दिया कि—
जब समाज एकजुट होकर आगे आता है, तब ठंड जैसी कठोर परिस्थिति भी मानवीय गर्माहट के आगे हार जाती है।
कार्यक्रम के अंत में समिति ने सभी दानदाताओं —
रेखा मेश्राम, पारमी बौद्ध, वर्षा बोरकर, कीर्ति गेडाम, रविसिंह मर्सकोले, आशीष कुमार बारमाटे, अनिल कुमार कोरे,
साथ ही सहयोगकर्ताओं और संवेदनशील नागरिकों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।
अभयवाणी न्यूज
बालाघाट
एक टिप्पणी भेजें