Top News

भोपाल–जबलपुर हाईवे पर बड़ा हादसा, विधायक सुरक्षित


 “भोपाल–जबलपुर हाईवे पर वो एक टक्कर… जिसने सेकंडों में सबको दहशत में डाल दिया! आखिर कैसे गलत दिशा से आती कार सीधे विधायक की गाड़ी में घुस गई? और हादसे के बाद मौके पर क्या हुआ… कौन आया सबसे पहले मदद के लिए?”

Raisen: शनिवार देर शाम मंडला जिले के बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा एक बड़े हादसे से बाल-बाल बचे। रायसेन जिले के खोड़ी जमनिया के पास गलत दिशा से आ रही एक कार ने उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, लेकिन राहत की बात ये रही कि विधायक और उनकी टीम पूरी तरह सुरक्षित रहे। देवरी थाना प्रभारी जयदीप सिंह भदौरिया के मुताबिक किसी को गंभीर चोट नहीं आई है और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विधायक पट्टा ने सोशल मीडिया पर बताया कि टक्कर मारने वाली कार के लोग अत्यधिक नशे में थे, और उन्होंने जनता से अपील की कि शराब पीकर गाड़ी न चलाएं। हादसे की खबर मिलते ही तेंदूखेड़ा के पूर्व विधायक संजय शर्मा ने चंडीगढ़ में होने के बावजूद अपनी टीम भेजकर तुरंत सहायता पहुंचाई। 




Post a Comment

और नया पुराने