बालाघाट / बिरसा
जनपद पंचायत बिरसा के सभागार में 17 दिसंबर को जनपद पंचायत बिरसा के उपाध्यक्ष एवं शिक्षा समिति के सभापति श्री हेमंत साहू की अध्यक्षता में स्थाई शिक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में त्रैमासिक एवं अर्द्धवार्षिक परीक्षा परिणामों की समीक्षा, आगामी वार्षिक परीक्षा की तैयारियों, निदानात्मक कक्षाओं की विषयवार प्रगति, बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी, सभी कक्षाओं के पाठ्यक्रम की वर्तमान स्थिति, अतिथि शिक्षकों को समय पर वेतन भुगतान, निःशुल्क साइकिल वितरण, जर्जर विद्यालय भवनों की स्थिति तथा स्कूलों की सफाई व पुताई से संबंधित विषयों पर सर्व संकुल प्राचार्यों के साथ समीक्षा की गई।
कमजोर विद्यार्थियों के लिए विशेष शैक्षणिक तैयारी, मॉडल प्रश्नपत्रों के माध्यम से अभ्यास तथा परामर्श कार्यक्रम आयोजित करने पर विशेष जोर दिया गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष श्री हेमंत साहू ने कहा कि परीक्षा केवल मूल्यांकन का माध्यम नहीं, बल्कि विद्यार्थियों की सीख को सुदृढ़ करने का महत्वपूर्ण अवसर है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वार्षिक परीक्षा विद्यार्थियों के भविष्य से जुड़ी होती है, इसलिए इसकी तैयारियों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में शिक्षा समिति सदस्य एवं सहकारिता सभापति श्रीमती गायत्री अमर मराठे, विकासखंड अधिकारी बिरसा श्री के.के. पारधी, प्राचार्य श्री निक्कुम, श्री एन.के. वैध, श्री जी.पी. कटरे, श्री कुलदीप कटरे, श्री सौरभ शर्मा, श्री कुमुद धुवारे, श्री हेमंत राणा, श्री केदारसिंह छेदाम सहित समस्त हायर सेकेंडरी एवं हाईस्कूल के संकुल प्राचार्य उपस्थित रहे।
बालाघाट
एक टिप्पणी भेजें