वारासिवनी
भारतीय संविधान के शिल्पकार, भारत रत्न डॉ. भीमराव आम्बेडकर की पुण्यतिथि पर आज आम्बेडकर चौराहे पर जिलेभर के उपासक-उपासिकाओं, जनप्रतिनिधियों और समाजजन ने एकत्र होकर उन्हें याद किया
इस अवसर पर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनके विचारों को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प दोहराया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने कहा कि बाबा साहब के आदर्श, उनकी दूरदृष्टि, सामाजिक न्याय और समरसता के प्रति lifelong समर्पण आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा। उन्होंने कहा कि डॉ. आम्बेडकर द्वारा दिखाया गया समानता और शिक्षा का मार्ग ही समाज की सच्ची उन्नति का आधार है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रताप गेडाम, प्रवीण डोंगरे, पार्षद संजय मेश्राम, अमित फूलमारी, यशवंत वासनिक, ज्योति बौद्ध, दिलीप मेश्राम, केवला डोंगरे, तमन्ना मेश्राम, राजू बोरकर, पदमा रंगारे, आशा बँसोड, सूर्यकांत रवाडे, एल.पी. मेश्राम, नंदकिशोर डोंगरे, एस.डी. बँसोड सहित बड़ी संख्या में उपासक एवं उपासिका उपस्थित रहे। सभी की सहभागिता ने कार्यक्रम को गरिमामयी बनाया।
अभयवाणी न्यूज
एक टिप्पणी भेजें