बालाघाट।
शहर के आकाशवाणी मार्ग एवं विद्युत पॉवर हाऊस के सामने सड़क किनारे वर्षों से निवासरत लगभग 60 परिवारों को सड़क मद की भूमि पर बसे होने के कारण प्रशासन द्वारा बेदखली नोटिस जारी किए गए हैं। इन गरीब परिवारों को बेघर होने से बचाने के उद्देश्य से नगरपालिका परिषद अध्यक्ष भारती सुरजीतसिंह ठाकुर ने उपाध्यक्ष, सभापतियों एवं नपा अधिकारियों की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर परिवारों से संवाद किया।
नपाध्यक्ष ने परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत एएचपी साइट पर निर्मित सुसज्जित फ्लैटों की जानकारी दी। चर्चा के बाद लगभग 40 परिवारों ने सहमति जताते हुए आवेदन फार्म भरे, जिनमें कई फार्म नपाध्यक्ष ने स्वयं अपने हाथों से भरे।
बेघर नहीं, बल्कि सुरक्षित विस्थापन
नपाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि इन परिवारों को बेघर नहीं किया जाएगा, बल्कि एएचपी साइट स्थित प्रधानमंत्री आवास कॉलोनी में सुरक्षित रूप से विस्थापित किया जाएगा। उन्होंने परिवारों की समस्याएं सुनीं और आश्वासन दिया कि शासन की मंशा के अनुसार सभी को पक्की छत उपलब्ध कराई जाएगी।
चार दिन का विशेष कैम्प
परिवारों की सहायता हेतु मौके पर चार दिनों का विशेष कैम्प लगाया जाएगा, जिसमें दस्तावेजी प्रक्रिया, आवेदन पूर्ण करना एवं बैंक ऋण से संबंधित कार्य किए जाएंगे। बताया गया कि जिन फ्लैटों की वास्तविक लागत लगभग 7.5 लाख रुपये है, वे लाभार्थियों को मात्र 2 लाख रुपये में उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
हितग्राहियों को सौंपी गई मकानों की चाबी
पीएम आवास योजना के तहत नपा सभागार में आयोजित कार्यक्रम में नपाध्यक्ष द्वारा हितग्राहियों को मकानों की चाबियां सौंपी गईं। इनमें मंजु कश्यप, विशाखा रंगारे, आसमा मिश्रा, अर्जुन सर्जे, मधु गजभिये, सतीश भारद्वाज एवं भावना जसवानी शामिल रहे। लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त किया।
إرسال تعليق