Top News

एसडीएम, तहसीलदार एवं जनपद सीईओ ने गांवों में पहुंचकर की जनसुनवाई, 11 तहसीलों में लगे शिविर।

बालाघाट
कलेक्टर श्री मृणाल मीना के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से 16 दिसंबर को जिले की सभी 11 तहसीलों के चयनित ग्रामों में जनसुनवाई शिविरों का आयोजन किया गया।
 इन शिविरों में संबंधित तहसीलों के एसडीएम, तहसीलदार, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, खंड स्तरीय अधिकारी एवं विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने ग्रामीणों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं तथा कई मामलों में मौके पर ही निराकरण किया गया, जबकि शेष आवेदनों को शीघ्र निराकरण हेतु संबंधित विभागों को अग्रेषित किया गया।लांजी तहसील अंतर्गत ग्राम देवरबेली में एसडीएम श्री कमल सिंहसार द्वारा खंड स्तरीय अधिकारियों के साथ जनसुनवाई शिविर लगाया गया। किरनापुर तहसील के ग्राम करियादंड में एसडीएम श्री एम.आर. कोल ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। कटंगी तहसील के तिरोड़ी क्षेत्र के ग्राम कोयलारी में एसडीएम श्री के.सी. ठाकुर द्वारा शिविर आयोजित किया गया। वारासिवनी तहसील के खैरलांजी क्षेत्र के ग्राम कुम्हली में एसडीएम श्री कार्तिकेय जायसवाल ने जनसुनवाई कर ग्रामीणों की समस्याओं पर गंभीरता से विचार किया।
इसी प्रकार बालाघाट तहसील की लामता क्षेत्र के ग्राम बरखो में एसडीएम श्री गोपाल सोनी, बैहर तहसील की बिरसा क्षेत्र के ग्राम कचनारी में एसडीएम श्री अर्पित गुप्ता तथा परसवाड़ा तहसील के ग्राम खुरसुड़ में एसडीएम श्री श्रीश प्यासी द्वारा जनसुनवाई शिविर आयोजित किए गए। इसके साथ ही कटंगी तहसील के ग्राम अर्जुनी, लालबर्रा तहसील के ग्राम जाम, वारासिवनी तहसील के ग्राम पिपरियॉ एवं बैहर तहसील के ग्राम बिठली में भी खंड स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में जनसुनवाई कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गईं।
खैरलांजी तहसील के ग्राम कुम्हली में आयोजित जनसुनवाई शिविर में ग्रामीणों द्वारा कुल 78 आवेदन प्रस्तुत किए गए। इनमें पंचायत विभाग से संबंधित 32 आवेदन, राजस्व विभाग के 27 आवेदन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (पीएचई) विभाग के 3 आवेदन, विद्युत विभाग के 4 आवेदन, खाद्य विभाग के 7 आवेदन तथा शिक्षा, स्वास्थ्य, वन, कृषि एवं खनिज विभाग से संबंधित 1-1 आवेदन शामिल रहे। वहीं वारासिवनी तहसील के ग्राम पिपरियॉ में आयोजित शिविर में कुल 13 आवेदन प्राप्त हुए।
       👉 जनसुनवाई के दौरान एसडीएम श्री कार्तिकेय जायसवाल ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को        निर्देशित किया कि प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता के आधार पर समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित किया          जाए तथा निराकरण की जानकारी आवेदकों को उपलब्ध कराई जाए। ग्राम कुम्हली में आयोजित              जनसुनवाई शिविर में तहसीलदार सुश्री छवि पंत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे 
      जिला क्राइम रिपोर्टर - प्रताप गेडाम
                अभयवाणी न्यूज

Post a Comment

أحدث أقدم