Advertisement

Responsive Advertisement

धान उपार्जन में अनियमितता पर प्रशासन का शिकंजा, A.K.N. ट्रेडर्स परसवाड़ा का गोदाम सील

बालाघाट
धान उपार्जन केंद्रों में व्यापारियों द्वारा की जा रही संभावित अनियमितताओं पर रोक लगाने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार, 24 दिसंबर 2025 को तहसील किरनापुर अंतर्गत परसवाड़ा स्थित A.K.N. ट्रेडर्स के विरुद्ध कार्रवाई की गई।
तहसीलदार सुश्री बबीता सूर्या, मंडी निरीक्षक श्री भीमेंद्र चौधरी एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री मिलन तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर श्री अरविंद नागफांसे मौके पर उपस्थित नहीं पाए गए, जबकि उनके प्रतिनिधि श्री अनिल नागफांसे निरीक्षण दल के पहुंचते ही मौके से फरार हो गए।
जांच के दौरान मंडी पोर्टल के अनुसार प्रतिष्ठान में लगभग 6500 क्विंटल धान का भंडारण पाया गया। जांच टीम को न तो संतोषजनक जानकारी उपलब्ध कराई गई और न ही सहयोग किया गया। यहां तक कि प्रतिष्ठान से जुड़े घर में मौजूद सदस्यों द्वारा भी जांच में असहयोग किया गया।
स्थिति को गंभीर मानते हुए प्रशासन ने A.K.N. ट्रेडर्स, परसवाड़ा के गोदाम को सील करने की कार्रवाई की। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि धान उपार्जन से संबंधित किसी भी प्रकार की अनियमितता, अवैध भंडारण अथवा नियमों के उल्लंघन पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
       प्रताप गेडाम- जिला क्राइम रिपोर्टर
              अभयवाणी न्यूज

إرسال تعليق

0 تعليقات