Top News

⚡ 14 आदिवासी गांव अंधेरे में, खेत सूखे — कब जागेगा बिजली विभाग?



सिवनी।
लखनादौन विधानसभा क्षेत्र के 14 आदिवासी गांव पिछले दो महीने से बिजली संकट की मार झेल रहे हैं। कभी घंटों तक बिजली नहीं आती, तो कभी इतनी कमजोर सप्लाई कि मोटर तक नहीं चल पा रही। नतीजा यह है कि खेतों में खड़ी फसलें सूख रही हैं और आदिवासी किसान दिन-रात चिंता में डूबे हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें नरसिंहपुर जिले के फीडर से बिजली दी जा रही है, जो पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है। बार-बार कटौती और फॉल्ट से गांवों में अंधेरा पसरा रहता है। सिंचाई नहीं हो पा रही, जिससे मेहनत की कमाई मिट्टी में मिलती जा रही है।

इसी पीड़ा को लेकर आज विधायक प्रतिनिधि एवं आदेगांव आदिवासी कांग्रेस अध्यक्ष अनिल सैयाम के नेतृत्व में जनपद सदस्य, सरपंच, उपसरपंच और सैकड़ों ग्रामीण जिला कलेक्टर महोदया के पास पहुंचे और ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने साफ मांग रखी कि नरसिंहपुर फीडर हटाकर सिवनी जिले के आदेगांव/जोबा फीडर से बिजली जोड़ी जाए, ताकि गांवों को राहत मिल सके।

किसानों ने कहा कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।
आज आदिवासी गांवों का सवाल सीधा है — जब खेत सूख रहे हैं, तो बिजली विभाग कब जागेगा?

✊ #आदिवासी_किसान #बिजली_संकट #लखनादौन #सिवनी

Post a Comment

और नया पुराने