बालाघाट, 11 दिसंबर 2025।
लांजी से हैदराबाद जाने वाली बसों में लगातार मिल रही अनियमितताओं की शिकायतों के बाद जिला प्रशासन ने कड़ा एक्शन लिया है। बुधवार को परिवहन विभाग द्वारा की गई जांच में कई बसें क्षमता से अधिक यात्रियों को लेकर चलती पाई गईं।
जिला परिवहन अधिकारी अनिमेष गढ़पाल ने बताया कि जांच के दौरान चार बसों पर नियमों का उल्लंघन पाया गया, जिन पर चालानी कार्रवाई करते हुए कुल 21,400 रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
उन्होंने बताया कि लांजी से रोजाना हैदराबाद के लिए बसें संचालित होती हैं, और इनके नियम विरुद्ध संचालन को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इस पर कलेक्टर मृणाल मीना ने परिवहन विभाग को तत्काल सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
निर्देशों के पालन में विभागीय टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की और नियमों का उल्लंघन करने वाले बस संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की।
परिवहन अधिकारी गढ़पाल ने साफ कहा कि “यात्री सुरक्षा से किसी भी तरह का समझौता स्वीकार्य नहीं है। आने वाले दिनों में भी इसी प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि बस संचालक नियमों का पालन करें और यात्रियों को सुरक्षित यात्रा उपलब्ध करा सकें।”
إرسال تعليق