Top News

स्कूल वैन की लापरवाही से 4 वर्षीय मासूम की मौत बुदबुदा के धानीटोला में आक्रोश, स्कूल बंद कराने व संचालक पर कार्रवाई की मांग तेज ।

बालाघाट / वारासिवनी
वारासिवनी क्षेत्र के ग्राम बुदबुदा के धानीटोला में उस समय मातम छा गया जब प्राइड कॉन्वेंट स्कूल, जो पदमा हेडाऊ द्वारा संचालित है, की स्कूल वैन ने लापरवाही बरतते हुए 4 वर्षीय स्कूली बालक को कुचल दिया। घटना छुट्टी के समय हुई, जब बच्चे घर लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वैन चालक द्वारा सावधानी न बरतने के कारण मासूम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
दुर्घटना की खबर फैलते ही पूरे धानीटोला में गहरा आक्रोश व्याप्त हो गया। ग्रामीणों ने स्कूल प्रबंधन की लापरवाही को मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए स्कूल को तत्काल बंद कराने, स्कूल संचालक पर कड़ी कानूनी कार्रवाई और दोषियों को कठोर दंड देने की मांग की है।
ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल वैन में सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जा रहा था। कई बार शिकायतों के बाद भी स्कूल प्रबंधन द्वारा कोई सुधार नहीं किया गया। घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हुए और न्याय की मांग दोहराई।
स्थानिय पुलिस को सूचना देकर मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि दोषियों पर तय नियमों के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी।
    जिला क्राइम रिपोर्टर - प्रताप गेडाम
             अभयवाणी न्यूज
                बालाघाट

Post a Comment

أحدث أقدم