सिवनी, — एआरटी सेंटर सिवनी में वर्ल्ड एड्स डे के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय समुदाय की सक्रिय भागीदारी से एक सफल जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, परामर्शदाता, नर्सिंग स्टाफ, समग्र विहान टीम एवं छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
प्रमुख आकर्षण — नुक्कड़ नाटक और पेंटिंग के जरिए संदेश
कार्यक्रम में नर्सिंग छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक ने एचआईवी/एड्स से जुड़े भ्रांतियों को दूर करने, समय पर जांच और नियमित उपचार के महत्व पर बल दिया। स्कूली बच्चों की बनाई पेंटिंग ने भी समाज में जागरूकता फैलाने का सशक्त दृश्य प्रस्तुत किया — चित्रों के माध्यम से सरल व स्पष्ट संदेश दिये गये।
मुख्य अतिथियों के संदेश
डॉ. जयपाल सिंह ठाकुर (मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी) ने कहा कि वर्ल्ड एड्स डे केवल जागरूकता का दिवस नहीं, बल्कि समाज में मौजूद गलत धारणाओं को दूर करने का माध्यम भी है। उन्होंने समय पर जांच, उपचार और दवा के नियमित सेवन पर ज़ोर दिया और कहा कि एचआईवी/एड्स से ग्रसित लोग सामान्य जीवन जी सकते हैं।
डॉ. विनोद कुमार नावकर (सिविल सर्जन) ने बताया कि एचआईवी परीक्षण, परामर्श और उपचार सेवाएँ सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में निःशुल्क उपलब्ध हैं। उन्होंने एआरटी सेंटर द्वारा की जा रही नियमित मॉनिटरिंग, दवा वितरण और मानसिक सहायता जैसी सेवाओं का उल्लेख किया।
नोडल अधिकारी डॉ. जयज काकोडिया ने कहा कि वर्ल्ड एड्स डे एक बार का कार्यक्रम नहीं, बल्कि साल भर चलने वाली जागरूकता प्रक्रिया का हिस्सा है। उन्होंने शुरुआती जांच और नियमित फॉलो-अप की आवश्यकता पर बल दिया।
परामर्शदाता अशोक गौवंशी ने समय पर जांच और जागरूकता को एचआईवी से बचाव की सबसे बड़ी कुंजी बताया तथा मिथकों को तोड़ने पर ज़ोर दिया।
क्या कहा गया — मुख्य बिंदु
एचआईवी/एड्स से जुड़ी भ्रांतियाँ दूर हों — समाज में संवेदनशीलता और सहयोग आवश्यक।
जांच, समय पर इलाज और नियमित दवा पालन से जीवन सुरक्षित और सामान्य रह सकता है।
सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में निःशुल्क परीक्षण, परामर्श और उपचार उपलब्ध हैं।
रोकथाम ही सबसे बड़ी सुरक्षा है — युवाओं से सुरक्षित व्यवहार अपनाने की अपील।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख सदस्य
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जयपाल सिंह ठाकुर, सिविल सर्जन डॉ. विनोद कुमार नावकर, नोडल अधिकारी डॉ. जयज काकोडिया, परामर्शदाता अशोक गौवंशी, फौज़िया अंजुम, ममता मर्सकोले, डाटा मैनेजर अवनेश ठाकुर, स्टाफ नर्स मीना यादव, रोशनी भालेकर, खुमेश्वरी बिसेन, शीबा खालिक, समग्र विहान परियोजना से रत्नी शर्मा, शीबा सोफिया सिंग, विष्णुदास, प्रज्ञा नागदेव, ज्योति, नवीन निर्मलकर सहित अनेक अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
समापन और संकल्प
कार्यक्रम के अंत में अधिकारियों और चिकित्सा कर्मचारियों ने एचआईवी/एड्स उन्मूलन के लिए सामूहिक रूप से कार्य करने और वर्षभर जागरूकता अभियान जारी रखने का संकल्प लिया। एआरटी सेंटर के डेटा मैनेजर अवनेश ठाकुर ने उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया।
एआरटी सेंटर सिवनी — समुदाय के साथ मिलकर, जानकारी और सहानुभूति के माध्यम से एचआईवी/एड्स को हराना हमारा लक्ष्य।
एक टिप्पणी भेजें