17 वर्षों से लंबित नियमितीकरण की मांग: मण्डला के अतिथि शिक्षक 2 जनवरी से आमरण अनशन पर

Guest Teacher Protest MP, Mandla News
सांकेतिक चित्र

17 वर्षों से लंबित नियमितीकरण की मांग: मण्डला के अतिथि शिक्षक 2 जनवरी से आमरण अनशन पर

मण्डला | 30 दिसंबर 2025

मध्य प्रदेश में वर्षों से नियमितीकरण की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे अतिथि शिक्षकों का धैर्य अब जवाब देने लगा है। मण्डला जिले के अतिथि शिक्षक सत्रह वर्षों से लंबित मांगों और लगातार हो रहे शोषण के खिलाफ अब आमरण अनशन का रास्ता अपनाने जा रहे हैं।

अतिथि शिक्षक परिवार मण्डला के जिला अध्यक्ष पी.डी. खैरवार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रांतीय आह्वान के तहत जिले के सभी अतिथि शिक्षक 2 जनवरी 2026 (शुक्रवार) से जिला मुख्यालय में आमरण अनशन पर बैठेंगे। जब तक सरकार नियमितीकरण को लेकर कोई ठोस निर्णय नहीं लेती, तब तक यह अनशन जारी रहेगा।

उन्होंने बताया कि जिले के वे अतिथि शिक्षक जिन्हें कार्य से बाहर कर दिया गया है, साथ ही वर्तमान में कार्यरत महिला एवं पुरुष अतिथि शिक्षक—सभी से अपील की गई है कि वे 2 जनवरी को दोपहर 12 बजे, कलेक्ट्रेट रोड स्थित बिलीवर्स चर्च के सामने अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर आंदोलन को मजबूत करें।

अतिथि शिक्षक परिवार ने शासन-प्रशासन, जिले के आम नागरिकों, राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों एवं मीडिया प्रतिनिधियों से इस आंदोलन को नैतिक एवं सामाजिक समर्थन देने की अपील की है।

सवाल यही है:

क्या सत्रह वर्षों से सेवा दे रहे अतिथि शिक्षकों को अब भी अपने हक के लिए अनशन जैसे कठोर कदम उठाने पड़ेंगे, या सरकार उनकी पीड़ा सुनकर कोई ठोस फैसला लेगी?


अतिथि शिक्षक आमरण अनशन, मण्डला अतिथि शिक्षक आंदोलन, नियमितीकरण की मांग, Guest Teacher Protest MP, Mandla News, शिक्षक आंदोलन 2026, मध्य प्रदेश शिक्षा समाचार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ