Top News

आंगनबाड़ी सहायिका चयन में अनियमितता का आरोप, पहले नंबर पर नाम होने के बाद भी द्रोपती को नहीं मिली नियुक्ति

आंगनबाड़ी सहायिका चयन में अनियमितता का आरोप, पहले नंबर पर नाम होने के बाद भी द्रोपती को नहीं मिली नियुक्ति

आंगनबाड़ी सहायिका चयन में अनियमितता का आरोप, पहले नंबर पर नाम होने के बाद भी द्रोपती को नहीं मिली नियुक्ति
द्रोपती

जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर से न्याय की मांग


मण्डला, 18 नवंबर 2025।

मोहगांव विकासखंड के ग्राम उमरडीह में आंगनबाड़ी सहायिका चयन को लेकर गंभीर अनियमितताओं का मामला सामने आया है। आवेदिका द्रोपती बाई उलाड़ी ने आरोप लगाया है कि चयन सूची में उनका नाम पहले नंबर पर होने के बावजूद उनकी नियुक्ति नहीं की गई, बल्कि बिना आवेदन किए दूसरी महिला के नाम आदेश जारी कर दिया गया।


द्रोपती का कहना है कि उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र उमरडीह के सहायिका पद के लिए दो साल पहले आवेदन किया था। 1 जनवरी 2024 को महिला एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय मोहगांव द्वारा जारी अंतिम सूची में उनका नाम पहले स्थान पर था और उन्हें 70 प्रतिशत अंक मिले थे। इसके बावजूद नियुक्ति आदेश कुमारी हल्की बाई के नाम जारी कर दिए गए, जबकि द्रोपती के अनुसार चयन सूची में हल्की बाई का नाम शामिल ही नहीं है।


द्रोपती ने बताया कि उन्होंने समय पर आपत्ति भी प्रस्तुत करना चाहा, लेकिन मोहगांव कार्यालय के कर्मचारी ने यह कहकर रोक दिया कि “बिना आपत्ति लगाए ही आपकी नियुक्ति करवा दी जाएगी।” इसके बाद भी दो वर्ष बीत गए और नियुक्ति नहीं हुई। द्रोपती ने यह भी आरोप लगाया कि करीब एक साल बाद कार्यालय के कर्मचारी ने नियुक्ति कराने के लिए 70 हजार रुपये की मांग की थी, जिसकी व्यवस्था न कर पाने के कारण वह नियुक्ति से वंचित हैं।


लगातार चक्कर लगाने और समाधान न मिलने से परेशान द्रोपती मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंची और कलेक्टर तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग मंडला के नाम आवेदन देकर न्याय की मांग की है।


द्रोपती ने कहा कि वह दो वर्षों से परियोजना कार्यालय मोहगांव के चक्कर लगाते-लगाते थक चुकी हैं और अब जिला स्तरीय अधिकारियों से ही समाधान की उम्मीद है।


(प्रशासन का पक्ष उपलब्ध होने पर अद्यतन किया जाएगा।)


Post a Comment

أحدث أقدم