जनसुनवाई में कलेक्टर ने 70 आवेदकों की सुनी समस्याएँ, विभागों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश ।
प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई के क्रम में 18 नवम्बर को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री मृणाल मीना की अध्यक्षता में जनसुनवाई सम्पन्न हुई। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक सराफ, अपर कलेक्टर श्री जीएस धुर्वे, श्री डीपी बर्मन, संयुक्त कलेक्टर श्री राहुल नायक तथा डिप्टी कलेक्टर श्री प्रदीप कौरव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। जनसुनवाई में कुल 70 आवेदक अपनी समस्याएँ लेकर पहुँचे, जिनकी समस्याओं को गंभीरता से सुनकर संबंधित विभागों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए गए।
👉 गरीब पिता ने मांगी आर्थिक मदद
********************************
जनसुनवाई में वार्ड क्रमांक 01 ग्राम जानवा, तहसील किरनापुर निवासी टावैश्वर सिहोरे अपनी दिवंगत पुत्री की चिकित्सा संबंधी स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री सहायता निधि से आर्थिक सहायता की मांग लेकर पहुँचे। टावैश्वर ने बताया कि उसकी पुत्री हिना सिहोरे को सिकलिन बीमारी थी, जिसके चलते 25 अक्टूबर 2025 को इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि इलाज नागपुर के गंजु होमोटोलॉजी क्लिनिक से शुरू हुआ था, इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने पर गोंदिया के गायत्री हॉस्पिटल, लाइफ केयर हॉस्पिटल तथा बालाघाट के गणपति मेमोरियल मल्टीस्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में भी भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर होने पर उसे घर ले जाकर देखभाल की सलाह दी थी, किंतु रास्ते में ही बच्ची का निधन हो गया। इस मामले में कलेक्टर ने सीएमएचओ को जांच कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
👉 विकलांगजनों ने रखी अपनी मांग
************************* वारासिवनी तहसील के ग्राम अंसेरा निवासी थानीराम तामेश्वर ने जनसुनवाई में बैटरी चालित ट्राइसाइकिल उपलब्ध कराने की मांग रखी। उन्होंने बताया कि वह विकलांग हैं और हाथ-पैरों में पर्याप्त ताकत न होने के कारण सामान्य ट्राइसाइकिल का उपयोग नहीं कर सकते। पिछले चार वर्षों से वह ट्राइसाइकिल प्राप्त करने हेतु प्रयासरत हैं।
तिरोड़ी के वार्ड क्रमांक 04, ग्राम बोथवा निवासी 85 प्रतिशत दिव्यांग खैमराज ठाकरे ने रोजगार की मांग की। खैमराज ने बताया कि वह शिक्षित होने के बावजूद अपनी गंभीर दिव्यांगता के कारण रोजगार नहीं पा सके हैं। उन्होंने 2025 में बीए उत्तीर्ण किया है तथा डीएड प्रशिक्षण प्राप्त है। घर में उनके दो बच्चे और बुजुर्ग माता-पिता हैं, जिनकी जिम्मेदारी उन्हीं पर है। दोनों मामलों में कलेक्टर ने सामाजिक न्याय एवं कल्याण विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
👉 प्रसूति सहायता राशि न मिलने की शिकायत
किरनापुर के ग्राम नारायणटोला निवासी सोनिका संजय बोरकर जनसुनवाई में श्रमिक कार्ड के तहत प्रसूति सहायता राशि न मिलने की शिकायत लेकर पहुंचीं। सोनिका ने बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है और श्रमिक कार्ड क्रमांक SM2755787 के आधार पर उन्होंने प्रसूति सहायता हेतु आवेदन किया था, किंतु राशि अब तक प्राप्त नहीं हुई। कलेक्टर ने इस शिकायत पर सीएमएचओ को शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
👉 नलजल योजना बाधित, ग्रामीण परेशान
************************
बिरसा तहसील के ग्राम भीमलाट के ग्रामीण बड़ी संख्या में जनसुनवाई में उपस्थित हुए और नलजल योजना के तहत बंद पड़ी जल आपूर्ति की समस्या रखी। ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2020-21 में ग्राम में टंकी निर्माण एवं पाइपलाइन बिछाने का कार्य किया गया था। कुछ समय तक जल आपूर्ति सुचारू रही, किंतु फिलहाल पानी की व्यवस्था पूरी तरह बंद है, जिससे गांव में संकट की स्थिति है। इस पर कलेक्टर श्री मीना ने पीएचई विभाग को तत्काल जांच कर पानी की आपूर्ति बहाल करने के निर्देश दिए।
إرسال تعليق