➖
प्रदेश की 1.26 करोड़ लाड़ली बहनाओं के बैंक खाते में 30वीं किस्त अंतरित होगी कुल 1857 करोड़ रूपये की राशि
➖
#सिवनी / बुधवार 12 नवंबर को सिवनी जिला मुख्यालय के पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री #डॉ_मोहन_यादव 30वीं किस्त के रूप में प्रदेश की 1.26 करोड़ लाड़ली बहनाओं के बैंक खाते में 1500-1500 रूपये के मान से कुल 1857 करोड रूपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित करेंगे। जिससे जिले की 2 लाख 68 हजार 155 लाड़ली बहनाऐं भी लाभांवित होंगी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ 560.75 करोड रूपये लागत के 114 विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन कर विकास की सौगातें देंगे। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री करण सिंह वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि मंचासीन होंगे। वहीं जिले के विभिन्न क्षेत्रों से लाड़ली बहनाऐं, प्रभुत्वजन तथा गणमान्य नागरिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम स्थल पर महिला बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य, आजीविका मिशन, वित्त विभाग, जनजातीय कार्य विभाग सहित अन्य विभागों की प्रदर्शनियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी।
➡️ 237.52 करोड रूपये लागत के 85 विकास कार्यों का होगा लोकार्पण
कार्यक्रम में 237.52 करोड रूपये लागत के कुल 85 विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण होगा। जिसमें 4.43 करोड रूपये लागत के केवलारी विकासखंड के सिद्धघाट पहुंच मार्ग, 94 लाख लागत के मलारा से सिद्धबाबा पहुंच मार्ग का लोकार्पण होगा। इसी तरह 3.51 करोड रूपये लागत के अतरी खामी मार्ग के उच्च स्तरीय पुल का निर्माण, 7.11 करोड रूपये लागत के बरघाट एव कुरई अंतर्गत एकल नलजल योजनाओं का लोकार्पण, 4.97 करोड रूपये लागत के केवलारी एवं छपारा अंतर्गत एकल नलजल योजनाओं का लोकार्पण कार्य, 7.85 करोड लागत के लखनादौन अंतर्गत एकल नलजल योजनाओं के लोकार्पण कार्य, 6.22 करोड रूपये लागत के सिवनी एवं छपारा अंतर्गत एकल नलजल योजनाओं के लोकार्पण कार्य, 10.87 करोड रूपये लागत के मुंडा जलाशय में बांध एवं नहर का निर्माण कार्य, 17.45 करोड रूपये लागत के धूपघाटा जलाशय में बांध एवं नहर का निर्माण कार्य, 5.51 करोड रूपये लागत के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुलप विकासखंड छपारा अंतर्गत नवीन भवन निर्माण कार्य, 5.53 करोड रूपये लागत के उच्च माध्यमिक विद्यालय बकोडा सिवनी में नवीन भवन निर्माण कार्य, 4.44 करोड रूपये लागत के आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास बंडोल, 38.34 करोड रूपये लागत के सांदीपनी विद्यालय छपारा, 23.92 करोड रूपये लागत के सांदीपनी विद्यालय घंसौर, 25.43 करोड रूपये लागत के सांदीपनी विद्यालय सुकतरा एवं 24.36 करोड रूपये लागत के सांदीपनी विद्यालय धूमा, 02.01 करोड रूपये लागत के इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लेबोरेटरी जिला अस्पताल सिवनी निर्माण कार्य, 2.75 करोड रूपये लागत के नवीन अंग्रेजी माध्यम आदिवासी बालक आश्रम सिवनी नवीन भवन निर्माण मय विद्युतीकरण, 2.75 करोड रूपये लागत के नवीन अंग्रेजी माध्यम आदिवासी कन्या आश्रम लखनादौन नवीन भवन निर्माण मय विद्युतीकरण, 2.75 करोड रूपये लागत के नवीन अंग्रेजी माध्यम आदिवासी कन्या आश्रम सिवनी नवीन भवन निर्माण मय विद्युतीकरण, 2.75 करोड रूपये लागत के नवीन अंग्रेजी माध्यम आदिवासी बालक आश्रम धनौरा नवीन भवन निर्माण मय विद्युतीकरण, 2.75 करोड रूपये लागत के नवीन अंग्रेजी माध्यम आदिवासी कन्या आश्रम छपारा नवीन भवन निर्माण मय विद्युतीकरण, 2.75 करोड रूपये लागत के आदिवासी कन्या आश्रम बिछुआ नवीन भवन निर्माण मय विद्युतीकरण, 4.04 करोड रूपये लागत के जूनियर आदिवासी बालक छात्रावास बिछुआ कुरई नवीन भवन निर्माण मय विद्युतीकरण, 4.04 करोड रूपये लागत के जूनियर आदिवासी बालक छात्रावास बेहरई बरघाट नवीन भवन निर्माण मय विद्युतीकरण, 1.5 करोड लागत के नगरपालिका सिवनी, 1.5 करोड लागत के अमृत 2.0 स्पेशल ट्रांच अंतर्गत मठ तालाब जल संरचना, 13.09 करोड लागत के सिवनी चिरई डोंगरी राज्यमार्ग में थांवर नदी पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य, 5.24 करोड लागत के सिवनी चिरई डोंगरी राज्यमार्ग के छीपीधार नाले पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य, 22 लाख रूपये लागत के दक्षिण सिवनी वन मंडल अंतर्गत परिक्षेत्र कार्यालय सिवनी के निर्माण कार्यों का लोकार्पण संपन्न होगा।
➡️ 323.23 करोड रूपये लागत के 29 विकास कार्यो का होगा भूमिपूजन
कार्यक्रम में 323.23 करोड रूपये लागत के कुल 29 विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण होगा। 53.29 करोड रूपये लागत के बालपुर-धनौरा मार्ग, 03 करोड रूपये लागत के कुरई नर्सरी से हरदुली मार्ग, 4.8 करोड रूपये लागत के मलारा से जनमखारी मार्ग, 3.32 करोड रूपये लागत के पिपरिया सांठई मार्ग, 3.93 करोड रूपये लागत के मोहबर्रा से सारसडोल मार्ग, 3.42 पांडिया छपारा जेवनारा मार्ग, 3.95 करोड रूपये लागत के खैरी सिमरिया मार्ग, 2.78 करोड रूपये लागत के मानेगांव से साल्हेकलां मार्ग, 1.27 करोड रूपये लागत के निवारी से साल्हे मार्ग, 14.99 करोड रूपये लागत के भटमतरा से पांडीवाडा मार्ग, 5.81 करोड रूपये लागत के बम्होडी से फरेदा मार्ग, 3.72 करोड रूपये लागत के खूंट पोनिया मार्ग, 2.92 करोड रूपये लागत के मलारी से पौंडी मार्ग, 86 लाख रूपये लागत के बडौदा से कुरमीठेल मार्ग, 31 लाख रूपये लागत के बरेला से बैगा टोला मार्ग, 15.75 करोड रूपये लागत के कछारनाला जलाशय, 1.29 करोड रूपये लागत के उप तहसील कार्यालय भवन सुकतरा, 1.36 करोड रूपये लागत के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय भवन कुरई, 19.63 करोड रूपये लागत के शासकीय विधि महाविद्यालय सिवनी, 3.95 करोड रूपये लागत के पीएम उषा अंतर्गत नवीनीकरण एवं उन्नयन कार्य, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिवनी, 04 करोड रूपये लागत के शा.उ.मा.वि.सुकतरा बालक छात्रावास, 04 करोड रूपये लागत के शा.उ.मा.वि.सुकतरा बालिका छात्रावास, 04.04 करोड रूपये लागत के सीनियर बालक छात्रावास बेगरवानी धनौरा, 04.04 सीनियर बालक छात्रावास बादलपार, 04.04 करोड रूपये लागत के सीनियर विद्यालयीन कन्या छात्रावास सिवनी, 04.35 करोड रूपये लागत के शा.उ.वि. रिड्डी अतिरिक्त कक्ष, 04.36 करोड रूपये लागत के शा.उ.वि.खखरिया अतिरिक्त कक्ष, 04.35 करोड रूपये लागत के शा.उ.वि.झिंझरई अतिरिक्त कक्ष तथा 118.49 करोड रूपये लागत के नगरपालिका सिवनी में अमृत 2.0 स्पेशल ट्रांच 3 योजना अंतर्गत सिवनी शहर में सीवरेज परियोजना,08.01 करोड रूपये लागत के लौहारा से बम्हनी, पोनिया, कुडोपार, खुर्सीपार मार्ग, 2.7 करोड रूपये लागत के लुटमरा वियर का निर्माण कार्य का भूमिपूजन होगा।