Top News

डोंगरमाली मे कृषक जागरुकता शिविर । रबी सीजन मे कम पानी वाली फसले अपनाने किसानो से अपील ।

वारासिवनी
डोंगरमाली में कृषक जागरूकता शिविर आयोजित
कम पानी में पकने वाली फसलें अपनाने किसानों से की गई अपील ।

मध्‍यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा 14 नवम्बर को वितरण केंद्र डोंगरमाली में कृषक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
 वारासिवनी एसडीएम श्री कार्तिकेय जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजित इस शिविर में जनपद सीईओ, कार्यपालन अभियंता श्री बाबूलाल भैना, ईश्वर सुलाखे, सहायक अभियंता राहुल तुरकर, कनिष्ठ अभियंता मनोज ठाकरे सहित सिंचाई, पशुपालन, मत्स्यपालन एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

धान की जगह कम पानी वाली फसलें लगाने पर जोर
शिविर में एसडीएम श्री कार्तिकेय जायसवाल ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि रबी सीजन में धान के स्थान पर कम पानी में पकने वाली फसलों का चयन करें। उन्होंने कहा कि गर्मी के दिनों में नहरों से धान की सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध कराना संभव नहीं होता, इसलिए फसल चक्र को अपनाना समय की आवश्यकता है।

  👉        समाधान योजना की जानकारी – 10% राशि जमा कर कराएं रजिस्ट्रेशन ।
*******************************
कार्यपालन अभियंता श्री बाबूलाल भैना ने विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि डोंगरमाली क्षेत्र में 1294 उपभोक्ता पंजीकृत हैं।

 समाधान योजना के तहत उपभोक्ता कुल बकाया राशि का 10 प्रतिशत जमा कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। एकमुश्त बकाया राशि जमा करने पर 100 प्रतिशत सरचार्ज माफ किया जाएगा। अब तक केवल 12 उपभोक्ता इस योजना का लाभ ले पाए हैं। उन्होंने शेष उपभोक्ताओं से शीघ्र रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की।

 👉       पीएम मुफ्त सूर्य घर योजना – 276 पात्रों में सिर्फ 3 ने लिया लाभ ।
           **********************
शिविर में पीएम मुफ्त सूर्य घर बिजली योजना की जानकारी देते हुए बताया गया कि 200 यूनिट खपत वाले इस क्षेत्र में 276 उपभोक्ता पात्र हैं, लेकिन अब तक केवल 3 लोगों ने ही इसका लाभ उठाया है।

कुसुम बी योजना में भी उपभोक्ताओं की कम रुचि
प्रधानमंत्री कृषि सोलर मित्र योजना (कुसुम बी) के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि क्षेत्र में अस्थाई कनेक्शन वाले 882 उपभोक्ता हैं, लेकिन मात्र 23 ने ही पंजीयन कराया है। किसानों ने स्वीकार किया कि जानकारी के अभाव में वे योजना से वंचित रह गए, अब वे पंजीयन कर लाभ लेने की बात कर रहे हैं।

 👉         आरडीएसएस योजना से 35.80 करोड़ रुपये के विकास कार्य जारी ।
****************************
शिविर में बताया गया कि डोंगरमाली क्षेत्र के विद्युत विकास के लिए आरडीएसएस योजना के तहत नए उपकेंद्र, दो पावर ट्रांसफार्मर, 33 केवी लाइन, फीडर सेपरेशन, केबलीकरण एवं सुधारीकरण जैसे कार्य किए जा रहे हैं। इन कार्यों पर 35 करोड़ 80 लाख रुपये व्यय किए जा रहे हैं। साथ ही 2 करोड़ 81 लाख रुपये की लागत से नए डीटीआर स्थापित किए जा रहे हैं, जिससे बिजली आपूर्ति में गुणवत्ता और स्थिरता आएगी।

  👉     सड़क दुर्घटना जोखिम कम करने 39 में से 29 एक्सीडेंट पॉइंट सुधारे ।

क्षेत्र में चिन्हित 39 दुर्घटना संभावित बिंदुओं में से 29 पर सुधार कार्य पूरा किया जा चुका है। अधिकारियों ने बताया कि कृषि फीडरों पर शासन के आदेशानुसार 10 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जाएगी।

    👉       किसानों से अपील – अवैधानिक बिजली उपयोग न करें, वैकल्पिक फसलें अपनाएं ।
************************
शिविर के अंत में किसानों से ईमानदारीपूर्वक बिजली उपयोग करने तथा अवैधानिक विद्युत उपयोग न करने की अपील की गई। साथ ही रबी सीजन में धान के स्थान पर अन्य फसलों को प्राथमिकता देने पर जोर दिया गया, जिससे विद्युत आपूर्ति से जुड़ी पूर्व की समस्याओं से बचा जा सके।

          

Post a Comment

أحدث أقدم