सिलवानी: कल्चुरी कलार समाज द्वारा भगवान सहस्त्रबाहु जन्मोत्सव पखवाड़े के अंतर्गत भगवान सहस्त्रबाहु जी की भव्य शोभायात्रा, डीजे एवं ढोल नगाड़ों के निकाली गई। कार्यक्रम का आयोजन तहसील मुख्यालय से करीब 6 किलो मीटर दूर स्थित सांईखेड़ा ग्राम में आयोजित किया गया।कार्यक्रम में बड़ी सख्ंया में समाजजनो ने सहभागिता की। आयोजित कार्यक्रम के तहत ग्राम स्थित मंदिर से डीजे, ढोल-नगाड़ो की मधुर ध्वनि के बीच भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। जो कि मुख्य मार्गो से होती हुई कार्यक्रम स्थल रायश्री गार्डन पहुंच कर समाप्त हो गई। यहां पर भगवान सहस्त्रवाहु के चित्र की भक्ति भाव के साथ श्रद्धा पूर्वक समाजजनो के द्वारा पूजा, अर्चना व आरती की जाकर प्रसाद का वितरण किया गया।
यहां पर अनेक वक्ताओं ने अपना संबोधन दिया। जिसमें उन्होने समाज की एकता, व्याप्त कुरीतियों को दूर करने सहित अन्य बिंदुओ पर बेबाकी से अपने विचार रखें। इसके अतिरिक्त वक्ताओं ने भगवान सहस्त्रबाहु के विचारो को अपनाने पर जोर दिया। यहां पर समाज के प्रतिभाशाली बच्चो का सम्मान भी किया गया । कार्यक्रम का संचालन सुनील राय, अरुण, हरि ओम, आकाश राय द्वारा किया गया। जबकि आभार बैजनाथ राय शिक्षक ने माना। इस अवसर पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश राय, किशोर राय, प्रदेश अध्यक्ष विपिन चौकसे, संजय चौकसे, जिला अध्यक्ष संतोष राय, राजेंद्र वर्मा बरेली, हीरेंद्र मालवीय, अमित राय, राम मोहन राय बरेली, जितेंद्र राय, जगदीश राय गैरतगंज, सुरेश राय, विष्णु राय, स्वतंत्र राय, संतोष राय सिलवानी, संतोष राय बेगमगंज, संजय राय, राजेश राय प्रतापगढ़, संतोष राय, ललित राय खरगोन, यशवंत राय उदयपुरा, दिलीप चौकसे, अशोक चौकसे खपरिया, संदीप राय सुल्तानपुर, लक्ष्मण सिंह राय मंडीदीप, ओम प्रकाश राय, भगवान दास राय, महेंद्र राय बम्होरी, जुगल किशोर राय सांची, कैलाश राय, कडोरी लाल राय, मिथलेश राय, मटरू लाल राय, हरिशंकर राय, माखन राय, महेश राय,जीवनलाल राय साईखेड़ा आदिर विशेष रुप से मौजूद रहें।



