"जब हौसले बुलंद हों, तो गांव की मिट्टी भी सोना बन जाती है!"
News Saurce: Raj Kumar Raghuvanshi
रायसेन ज़िले के सिलवानी क्षेत्र के मढिया गांव की बेटी सपना रघुवंशी ने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) परीक्षा 2023 में शानदार सफलता हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सपना का चयन मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) पद पर हुआ है।
किसान देवी सिंह रघुवंशी की पुत्री सपना ने अपनी मेहनत, लगन और निरंतर प्रयास से यह मुकाम पाया है। इससे पहले भी सपना रघुवंशी का चयन राज्य सेवा परीक्षा 2024 में अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी पद पर हो चुका है।
सपना की इस उपलब्धि से परिवार, गांव और पूरे सिलवानी अंचल में खुशी की लहर दौड़ गई है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों और ग्रामीणों ने सपना को शुभकामनाएं देते हुए कहा — “सपना रघुवंशी जैसी बेटियां हमारे क्षेत्र की असली पहचान हैं, जिन्होंने मेहनत से नाम रोशन किया।”
