Type Here to Get Search Results !

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर वारासिवनी के झालीवाड़ा छात्रावास मे उमड़ा उत्साह - मेधावी छात्रा अंशु गजभिये को मिला सम्मान

वारासिवनी
विधायक विवेक विक्की पटेल ने मेधावी छात्रा अंशु गजभिये का किया सम्मान — 96 प्रतिशत अंक अर्जित कर बढ़ाया क्षेत्र का मान
वारासिवनी क्षेत्र के शासकीय आदिवासी सीनियर बालिका छात्रावास, ग्राम झालीवाड़ा में एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें वारासिवनी विधायक विवेक (विक्की) पटेल ने कक्षा दसवीं में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने वाली छात्रा अंशु पिता प्रहलाद गजभिये को सम्मानित किया।

अंशु ने माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं बोर्ड परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक अर्जित कर छात्रावास, विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है। विधायक श्री पटेल ने छात्रा की इस उपलब्धि की सराहना करते हुए उसे प्रमाण पत्र एवं नगद पुरस्कार प्रदान किया।
इस अवसर पर विधायक ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि – “ग्रामीण एवं आदिवासी क्षेत्र की बेटियाँ आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। अंशु जैसी छात्राएँ हमारे समाज की प्रेरणा हैं। शिक्षा ही वह साधन है जिससे जीवन में ऊँचाइयाँ हासिल की जा सकती हैं।”
उन्होंने उपस्थित छात्राओं को परिश्रम, अनुशासन और लक्ष्य के प्रति समर्पण का संदेश देते हुए अपने सपनों को साकार करने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में बालक छात्रावास अधीक्षक सौरभ मेश्राम, जागेन्द्र वासनिक, तेजराम नगपूरे, महादेव ठाकरे, विशाल वाहने, उदेलाल तुरकर, प्रताप अड़मे, खुशाल रहांगडाले, जितेन्द्र पटले, दशरथ आमाडारे, मनोज टेम्भरे, अरविंद देशमुख, सुरेश बारेवार, हेमलता सलामे, सुनिता पटले, तथा संगीता वैष्णव सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ एवं स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन छात्रावास प्रभारी द्वारा किया गया, जबकि आभार प्रदर्शन अधीक्षिका द्वारा किया गया। पूरे कार्यक्रम के दौरान छात्राओं में उत्साह और हर्ष का वातावरण देखने को मिला।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.