Top News

नैतिक व चारित्रिक शिक्षा की ओर कदम - भारतीय संस्कृति परीक्षा आयोजित ।

वारासिवनी

एसएसपी महाविद्यालय वारासिवनी में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का हुआ सफल आयोजन ।
 शासकीय शंकर साव पटेल महाविद्यालय वारासिवनी में युवा पीढ़ी में भारतीय संस्कृति की जड़ों को सुदृढ़ करने तथा नैतिक-चारित्रिक मूल्यों का संचार करने के उद्देश्य से 21 नवम्बर को भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया।                                     कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के इंदिरा कक्ष में संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस ज्ञान परीक्षा में भारतीय संस्कृति, इतिहास, परंपराएँ, साहित्य, भारतीय वैज्ञानिक दृष्टिकोण तथा सामाजिक व्यवहार से संबंधित विषयों को शामिल किया गया था। परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों ने भारतीय सभ्यता की विविध उत्कृष्टताओं के बारे में ज्ञान अर्जित करते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम का नेतृत्व महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.एस. गेड़ाम के मार्गदर्शन में किया गया। इस आयोजन में गायत्री परिवार वारासिवनी के तहसील समन्वयक श्री जी.एस. बिसेन का मुख्य योगदान रहा, जिन्होंने परीक्षा आयोजन हेतु महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।

  👉       प्राचार्य डॉ. गेड़ाम का प्रेरक संबोधन
             ****************************
प्राचार्य डॉ. गेड़ाम ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा—
भारतीय संस्कृति विश्व की सर्वश्रेष्ठ संस्कृतियों में से एक है, जिसके मूल में मानवता, कर्तव्यबोध और सदाचार निहित है। ऐसी परीक्षाओं के माध्यम से युवाओं में राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव, संस्कार एवं सकारात्मक जीवन दृष्टि विकसित होती है। महाविद्यालय भविष्य में भी इस प्रकार के नवाचारपूर्ण शैक्षिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए सदैव तत्पर रहेगा।

उन्होंने परीक्षा में सहयोग करने वाले समस्त प्राध्यापकों तथा विद्यार्थियों की सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

शिक्षक-कर्मचारियों का उल्लेखनीय योगदान
परीक्षा के सुचारू संचालन में महाविद्यालय के प्राध्यापक श्री कृष्णा पराते, श्री नरेन्द्र डोंगरे, श्रीमती सरिता नागवंशी, श्रीमती विनिता देशमुख, श्रीमती रश्मिबाला पारधी एवं श्रीमती शिल्पा वासनिक का विशेष योगदान रहा। सभी ने अनुशासन और व्यवस्था बनाए रखते हुए परीक्षा को सफल बनाया।

अंत में धन्यवाद ज्ञापन किया गया एवं विद्यार्थियों में भारतीय संस्कृति के प्रति गहरी रुचि जागृत करने वाले इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी सहयोगियों को बधाई दी गई।
        जिला क्राइम रिपोर्टर - प्रताप गेडाम
                   बालाघाट
समाचार एवम् विज्ञापन हेतु सम्पर्क करे ।
                  बालाघाट
और नया पुराने