मंडला, जिले के अतिथि शिक्षकों ने सोमवार शाम मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। अतिथि शिक्षक परिवार मंडला संगठन के जिला अध्यक्ष पी.डी. खैरवार ने बताया कि यह ज्ञापन प्रदेश संगठन के आव्हान पर सौंपा गया है।
उन्होंने कहा कि टीकमगढ़ जिले के जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) हनुमत चौहान ने एक अतिथि शिक्षक सहदेव यादव से फोन पर अभद्र और अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया था। सहदेव यादव ने ई-अटेंडेंस प्रक्रिया में आ रही तकनीकी समस्याओं के समाधान हेतु पहले संकुल और विकासखंड स्तर पर संपर्क किया, लेकिन समाधान न मिलने पर उन्होंने डीईओ टीकमगढ़ को फोन किया था। उस दौरान चौहान ने अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया, जिससे न केवल एक शिक्षक की गरिमा आहत हुई बल्कि प्रदेशभर के लाखों अतिथि शिक्षकों का भी अपमान हुआ।
श्री खैरवार ने बताया कि शिकायत दर्ज होने के बावजूद अब तक संबंधित अधिकारी पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जो बेहद निंदनीय है। ज्ञापन के माध्यम से अतिथि शिक्षकों ने मांग की है कि दोषी अधिकारी पर शीघ्र कठोर कार्रवाई की जाए।
— पी.डी. खैरवार, जिला अध्यक्ष, अतिथि शिक्षक परिवार मंडला



