परशुराम सेना का संगठन विस्तार, न्यायिक कार्रवाई के लिए दिया एक सप्ताह का अल्टीमेटम
करेली। सिद्ध स्थल मदार टेकरी पर परशुराम सेना मध्यप्रदेश की विशेष बैठक जिला अध्यक्ष एवं समाजसेवी पंडित मुकेश बसेंडिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का प्रमुख विषय था— डेढ़ वर्ष पूर्व पंडित हर नारायण शर्मा की हत्या के मामले में अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी न होने को लेकर बढ़ती नाराजगी।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पुलिस अधीक्षक को लिखित ज्ञापन सौंपने के बाद यदि एक सप्ताह के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, तो उच्च अधिकारियों को पुनः ज्ञापन दिया जाएगा। यदि उसके बाद भी कार्रवाई नहीं हुई तो उच्च न्यायालय में याचिका दायर की जाएगी।
संगठन विस्तार की घोषणा
बैठक के द्वितीय चरण में जिला अध्यक्ष पंडित मुकेश बसेंडिया ने प्रदेश अध्यक्ष पं. अनूप शुक्ला, संभाग प्रभारी पं. मुकेश चतुर्वेदी एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों की सहमति से संगठन विस्तार की घोषणा की।
सर्वसम्मति से करेली के वरिष्ठ पत्रकार तथा राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद के जिला अध्यक्ष भागीरथ तिवारी को परशुराम सेना का जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया, जिन्हें सम्मान स्वरूप दिव्य अंगवस्त्र भेंट किया गया।
इसी क्रम में निम्न नियुक्तियाँ की गईं—
पं. रामरतन शर्मा – नगर अध्यक्ष, करेली
पं. राजेश पाठक – ग्राम अध्यक्ष, भुगवारा
पं. अनिल शर्मा – ग्राम अध्यक्ष, मढेसुर
पं. विवेक पाठक – खंड अध्यक्ष, सिहोरा
सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को माता की चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
सामाजिक सद्भाव का प्रदर्शन
बैठक में ब्राह्मण समाज के साथ अन्य समाज के लोग भी मौजूद रहे। विशेष रूप से छोटू पटेल, गीत गोविंद पटेल, अमित जैन, लेखा शर्मा, सनी सहित अन्य लोगों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
