जांच कराई ।इस अवसर पर सीएचओ - नवरंग देशमुख सेक्टर मिरगपूर ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर मे लगभग 50 से 60 ग्रामीणो की आंखो की जांच की गयी जांच के दौरान 30 व्यक्तियो मे मोतियाबिन्द के लक्षण पाये गये । स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन सभी मरिजो को विशेष बस के माध्यम से जबलपूर नेत्र चिकित्सालय भेजने की व्यवस्था की गई जहाँ उनका निः शुल्क जांच आपरेशन किया जायेगा । आपरेशन पूर्ण होने के पश्चात सभी मरीजो सुरक्षित रूप से बस द्वारा पुनः ग्राम सालबर्डी वापस लाया जायेगा ।
श्री देशमुख ने बताया कि पूर्व मे खैरलांजी ब्लाक के विभिन्न ग्रामो मे ऐसे शिविर आयोजित किये गये जिसमे सैकड़ो मरीजो का मोतियाबिन्द आपरेशन कर उनकी आँखो की ज्योति वापस लाई गई है। उन्होंने कहा कि यह शिविर ग्रामीणो के लिए वरदान साबित हो रहे है क्योंकि कई लोग आर्थिक तंगी या जानकारी के अभाव मे आँखो की समस्या का इलाज नही करा पाते ।
उन्होंने आगे बताया कि आगामी दिनो मे आरम्भा मोवाड़ और फुलपुट्टा जैसे ग्रामो मे भी इसी तरह के नेत्र जांच शिविर आयोजित किये जाने की योजना है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो को इस सेवा का लाभ मिल सके ।
इस दौरान ग्रामीणो ने स्वास्थ्य विभाग के प्रयासो की सराहना की और ऐसे शिविर नियमित रूप से आयोजित करने की मांग की।
मोतियाबिन्द से पिड़ित मरीजो ने भी स्वास्थ्य दल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस पहल से उन्हे आंखो की रोशनी वापस आने की उम्मीद जगी है । इस प्रकार ग्राम सालबर्डी मे आयोजित यह नेत्र शिविर न केवल स्थानीय लोगो के लिए राहत का माध्यम बना बल्कि
स्वास्थ्य विभाग की जनहितैषी पहल का उत्कृष्ट उदाहरण भी प्रस्तुत किया ।
अभयवाणी न्यूज से
प्रहलद गजभिये