Type Here to Get Search Results !

अरण्य भारती महाविद्यालय बैहर मे आयोजित हुआ विधिक साक्षरता शिविर

बैहर
सीएमसीएलडीपी छात्रों को दी गई विधिक साक्षरता की जानकारी

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम (CMCLDP) के तहत अध्ययनरत छात्रों के लिए रविवार को शासकीय अरण्य भारती महाविद्यालय, बैहर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमान सुरेन्द्र सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में विधिक जागरूकता बढ़ाना, न्याय व्यवस्था की जानकारी देना तथा समाज में विधि के प्रति सम्मान एवं जागरूकता का प्रसार करना रहा।
शिविर के दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री गुर्जर ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि “कानून की जानकारी हर नागरिक के लिए आवश्यक है, ताकि वह अपने अधिकारों और कर्तव्यों को समझ सके।” उन्होंने छात्रों को लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 (POCSO Act), अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना, तथा मध्यस्थता योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 के अंतर्गत समाज के कमजोर वर्गों — अनुसूचित जाति, जनजाति, महिला, बालक, औद्योगिक कर्मकार, आपदा प्रभावित, दिव्यांगजन, जेल में निरुद्ध बंदी तथा वार्षिक आय ₹2 लाख से कम वाले व्यक्ति — को निःशुल्क विधिक सहायता का लाभ प्राप्त करने का अधिकार है।
जिला न्यायाधीश ने बताया कि ऐसे पात्र व्यक्ति जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में आवेदन कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं, या फिर 15100 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर संबंधित जानकारी ले सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि न्याय सबके लिए समान है, और किसी व्यक्ति को आर्थिक या सामाजिक कारणों से न्याय से वंचित नहीं रहना चाहिए।

शिविर में अधिवक्ता आकांक्षा मडावी, चुनेन्द्र बघेल, मानसी पारधी एवं संजय नागेश्वर क्षरा ने छात्रों को निःशुल्क विधिक सहायता और सलाह, पॉक्सो एक्ट, NALSA (बच्चों की मैत्रीपूर्ण विधिक सेवा योजना 2015) आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
सत्र के दौरान छात्रों को किशोर बालकों के प्रति अपराधों की रोकथाम, मौलिक अधिकार एवं कर्तव्यों की समझ और विधिक संस्थाओं की भूमिका पर भी जागरूक किया गया। अधिवक्ताओं ने बताया कि “न्याय तक पहुंच हर नागरिक का मौलिक अधिकार है, और इसके लिए विधिक साक्षरता का प्रसार अत्यंत आवश्यक है।”

शिविर में उपस्थित सभी छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और प्रश्नोत्तर सत्र में कानून संबंधी अनेक जिज्ञासाएं रखीं, जिनका विधिक विशेषज्ञों द्वारा समाधान किया गया।

कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने इस पहल के लिए न्यायालय एवं जन अभियान परिषद का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में विकासखंड समन्वयक श्री महेश पटले, परामर्शदाता श्री शिवनाथ यादव, सुरेश यादव, आकांक्षा तेकाम, भंवर सिंह मेरावी, संदीप गजभिये तथा अभय यादव की प्रमुख उपस्थिति रही।

जिला ब्युरो - प्रहलाद गजभिये
जिला क्राइम रिपोर्टर - प्रताप गेडाम

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.