बालाघाट
कलेक्टर के निर्देश पर अनुविभागवार जनसुनवाई का हुआ आयोजन ।झालीवाड़ा, खैरी, जानवा, कारंजा, आमगांव, तिरोड़ी, लिंगा में एसडीएम ने की जनसुनवाई
कलेक्टर श्री मृणाल मीना के निर्देशों के परिपालन में जिले के विभिन्न अनुविभागों में 28 अक्टूबर को आमजन की समस्याओं के निराकरण हेतु अनुविभागवार जनसुनवाई शिविरों का आयोजन किया गया।
जनसुनवाई में संबंधित अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), तहसीलदार, जनपद पंचायत सीईओ तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने नागरिकों से सीधे संवाद करते हुए उनकी समस्याएं सुनीं एवं त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। इन जनसुनवाई शिविरों में कुल 249 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें राजस्व, सामाजिक सुरक्षा, पीएम आवास, बिजली, सड़क, जलापूर्ति, पेंशन, राशन वितरण और भूमि संबंधी प्रकरण प्रमुख रहे।
कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने 27 अक्टूबर को आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान सभी एसडीएमों को अपने-अपने क्षेत्र में जनसुनवाई आयोजित करने के निर्देश दिए थे, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण हो सके और उन्हें जिला मुख्यालय तक बार-बार न आना पड़े।
निर्देशों के अनुपालन में 28 अक्टूबर को निम्नानुसार जनसुनवाई शिविर आयोजित किए गए—
वारासिवनी अनुविभाग के ग्राम झालीवाड़ा,
खैरलांजी अनुविभाग के ग्राम खैरी,
किरनापुर अनुविभाग के ग्राम जानवा,
लांजी अनुविभाग के ग्राम कारंजा,
बैहर अनुविभाग के ग्राम आमगांव,
कटंगी अनुविभाग के ग्राम तिरोड़ी, तथा
परसवाड़ा अनुविभाग के ग्राम लिंगा में जनसुनवाई आयोजित की गई।
अपर कलेक्टर श्री जी.एस. धुर्वे ने खैरलांजी तहसील के ग्राम खैरी में आयोजित जनसुनवाई में भाग लेकर ग्रामीणों की शिकायतें सुनीं एवं तत्काल निराकरण के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए।
सभी स्थलों पर आयोजित जनसुनवाई शिविरों में प्राप्त आवेदनों को संबंधित विभागों को समाधानकारक निराकरण हेतु निर्देशित किया गया है। 249 आवेदन प्राप्त, ग्रामीणों ने जताया आभार
जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा गांव में आकर समस्याएं सुनना और मौके पर समाधान करना एक सराहनीय कदम है। कई ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया। ग्रामीणों ने कलेक्टर श्री मृणाल मीना एवं सभी अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।


