जन अभियान परिषद कटंगी द्वारा महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित
कटंगी। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद, विकासखंड कटंगी द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के अंतर्गत समाज कार्य में स्नातक एवं स्नातकोत्तर के सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत 09 अक्टूबर को शासकीय महाविद्यालय कटंगी परिसर में पौधारोपण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विकासखंड समन्वयक श्री सुरेंद्र कुमार भगत ने विद्यार्थियों और उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रकृति और पर्यावरण का संरक्षण एवं संवर्धन हमारे जीवन के लिए अनिवार्य है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने ग्राम या क्षेत्र में पौधारोपण को जनआंदोलन का स्वरूप देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सभी सामाजिक कार्यकर्ता अपने-अपने प्रयोगशाला ग्रामों में प्रस्फुटन समिति के सदस्यों के साथ मिलकर स्वैच्छिकता और सामूहिक सहभागिता के माध्यम से पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में योगदान दें।
श्री भगत ने यह भी कहा कि जन्मदिन, विवाह वर्षगांठ या अन्य मांगलिक अवसरों पर फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण कर उन्हें संरक्षित करने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने यह स्मरण कराया कि कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी ने हमें पेड़ों के महत्व का गहरा एहसास कराया, इसलिए सभी को सामूहिक रूप से पौधारोपण करने और उनका संरक्षण करने का संकल्प लेना चाहिए।
कार्यक्रम में सामाजिक कार्य विभाग के छात्र-छात्राओं, महाविद्यालय परिवार तथा परिषद के स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
बालाघाट जिला ब्युरो प्रहलाद गजभिये
अभयवाणी न्यूज