बालाघाट / वरिष्ठ आई.ए.एस. अधिकारियों श्रीमति एस प्रिया मिश्रा द्वारा वन स्टॉप सेंटर बालाघाट का औपचारिक निरीक्षण किया गया । जिसमे सेंटर द्वारा उपलब्ध कराने वाली सहायताऐं, सुविधाऐं, कार्यालय में स्वच्छता, दैनिक पंजिया, आश्रय कक्ष, सभी उपस्थित कर्मचारियों के कार्यदायित्व की जानकारी ली गई ।
निरीक्षण के दौरान कार्यालय में पदस्थ केस वर्कर से आगंतुक पीड़ित महिला के केस फाइल, पीड़ित महिला को दी जाने वाली सहायता एवं उसके समस्त प्रपत्र की जाँच की गई एवं चर्चा की गई कि महिला के वन स्टॉप सेंटर में आने के क्या-क्या माध्यम हैं, अधिकतर महिलाये किस माध्यम से आती है, परामर्श उपरांत क्या महिलाओ का फीड बैक लिया जाता है, फालोअप रजिस्टर, चर्चा प्रपत्र, केस स्टडी, विधिक प्रपत्र, का अवलोकन एवं परामर्शदाता से परामर्श रिपोर्ट एवं केस स्टडी का अवलोकन एवं आश्रय में निवासरत घरेलु हिंसा से पीड़ित महिला को प्राप्त सहायता के विषय में चर्चा की गई ।
सभी व्यवस्थाये उचित पाई गई एवं अधिकारियों द्वारा अन्य विभागों की योजनओं से और बेहतर समन्वय हेतु बैठक करने निर्देश दिए गए ।



