Type Here to Get Search Results !

खुलासा - प्रेम प्रसंग के चलते... दी गई थी ₹50 हजार की सुपारी,



नरसिंहपुर पुलिस ने किया अंधी हत्या का 72 घंटे में खुलासा - प्रेम प्रसंग के चलते... दी गई थी ₹50 हजार की सुपारी, 

सोशल मीडिया पर रील देखकर रची थी साजिश,


28 अक्टूबर 2025 मंगलवार जिला नरसिंहपुर थाना मुंगवानी क्षेत्र के बहुचर्चित गुम इंसान सृजन साहू प्रकरण का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस जांच में यह सनसनीखेज तथ्य सामने आया कि अवैध प्रेम संबंधों के चलते सृजन साहू की हत्या कर शव को जंगल में पत्थरों के नीचे दबा दिया गया था। हत्या की सुपारी ₹50,000 में दी गई थी और पूरी वारदात की साजिश सोशल मीडिया पर देखी गई रील से प्रेरित होकर रची गई थी।


पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप भूरिया के मार्गदर्शन तथा एसडीओपी मनीष त्रिपाठी के नेतृत्व में तीन विशेष टीमें गठित की गईं। दिनांक 25 अक्टूबर को जलशा होटल के सामने से सृजन साहू रहस्यमय तरीके से लापता हुआ था, जिसके बाद गुम इंसान प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई।


जांच के दौरान मृतक के भाई ने बताया कि घटना वाले दिन सृजन अपने भाई गगन साहू के साथ जलशा होटल के सामने किसी का इंतजार कर रहा था। तभी एक सफेद कार में सवार युवती पहुंची और सृजन से बात कर उसे अपने साथ ले गई। इसके बाद वह घर नहीं लौटा।


पुलिस ने होटल परिसर, हाईवे, पेट्रोल पंप और आसपास के स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज से मिली जानकारी के आधार पर पड़ोसी जिलों तक टीम भेजी गई और लगातार सघन तलाशी अभियान चलाया गया।


जांच में पता चला कि घटना वाले दिन मृतक के साथ दिखाई दी युवती बरहटा निवासी सुष्मा उर्फ निधि साहू थी। प्रारंभ में उसने सच्चाई छिपाने की कोशिश की, लेकिन तकनीकी साक्ष्यों और पूछताछ में खुलासा हुआ कि निधि ने ही अपने परिचित साहिल पटेल निवासी रीछा को ₹50,000 में सृजन की हत्या की सुपारी दी थी।


साहिल पटेल ने एक नाबालिग साथी के साथ मिलकर ग्राम घोघरा के जंगल में चाकू से हत्या कर शव को पत्थरों के नीचे छिपा दिया था। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर शव, हत्या में प्रयुक्त कार, दो चाकू, खून से सने कपड़े और अन्य सामग्री जब्त की है।


जांच में यह चौंकाने वाला तथ्य भी सामने आया कि आरोपियों ने हत्या की पूरी योजना सोशल मीडिया पर देखी गई एक रील से प्रेरित होकर बनाई थी।


पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना ने घटना स्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित करवाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.