बालाघाट                                                     प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का सुनील घरडे को मिला लाभ ।
पत्नी की मृत्यु पर मिली 02 लाख रुपये की बीमा राशि
बालाघाट। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना ने एक बार फिर यह साबित किया है कि यह योजना जरूरतमंद परिवारों के लिए एक मजबूत आर्थिक सहारा बन रही है। इस योजना के अंतर्गत बालाघाट निवासी श्री सुनील घरडे को उनकी पत्नी श्रीमती लीलावती घरडे के निधन के बाद ₹2 लाख रुपये की बीमा राशि प्राप्त हुई है।
श्रीमती लीलावती घरडे का निधन 16 अगस्त 2025 को बीमारी के कारण हो गया था। उनका खाता कैनरा बैंक, बालाघाट शाखा में संचालित था। उन्होंने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत एक वर्ष के लिए बीमा कराया था। इस योजना में पंजीयन के कारण उनके पति सुनील घरडे को बीमा राशि का लाभ प्राप्त हुआ है।
बीमा दावा राशि का चेक कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने 29 अक्टूबर को सुनील घरडे को प्रदान किया। इस अवसर पर अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री संजीव कुमार, कैनरा बैंक के शाखा प्रबंधक श्री स्वप्निल डेकाटे, तथा सहायक प्रबंधक श्री मयूर ग्रानिया उपस्थित रहे।
बीमा दावा प्राप्त करने की प्रक्रिया में कैनरा बैंक के अधिकारियों ने अत्यंत तत्परता और संवेदनशीलता का परिचय दिया। श्री स्वप्निल डेकाटे और श्री मयूर ग्रानिया ने लीलावती घरडे की मृत्यु उपरांत तुरंत आवश्यक दस्तावेज संकलित कर बीमा कंपनी को भेजे। उनके प्रयासों के परिणामस्वरूप केवल ढाई माह के भीतर ही बीमा कंपनी द्वारा दावा राशि स्वीकृत कर दी गई और लाभार्थी सुनील घरडे के खाते में राशि हस्तांतरित की गई।
कलेक्टर श्री मीना ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना गरीब एवं निम्न वर्गीय परिवारों के लिए अत्यंत उपयोगी है। मामूली प्रीमियम राशि जमा कर कोई भी व्यक्ति अपने परिवार को भविष्य के अनिश्चित समय के लिए सुरक्षित कर सकता है। उन्होंने बैंक अधिकारियों की सक्रियता की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास ही योजनाओं को जनहित में सफल बनाते हैं।
इस अवसर पर उपस्थित बैंक अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में मात्र ₹436 वार्षिक प्रीमियम में ₹2 लाख रुपये का बीमा कवर मिलता है। 18 से 50 वर्ष आयु वर्ग का कोई भी व्यक्ति इस योजना में शामिल हो सकता है। बीमित व्यक्ति की मृत्यु होने की स्थिति में उसके नामांकित परिजन को बीमा राशि का भुगतान किया जाता है।
योजना का उद्देश्य प्रत्येक परिवार को आर्थिक सुरक्षा कवच प्रदान करना है ताकि आकस्मिक परिस्थितियों में परिवार को आर्थिक संकट का सामना न करना पड़े। सुनील घरडे का यह उदाहरण इस योजना की प्रभावशीलता को दर्शाता है कि किस प्रकार यह सामान्य परिवारों के लिए कठिन समय में राहत बन रही है।
सुनील घरडे ने इस अवसर पर सरकार और बैंक अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह राशि उनके जीवन में एक बड़ी सहायता सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी लीलावती की कमी को यह राशि कभी पूरा नहीं कर सकती, परंतु इस कठिन समय में यह आर्थिक सहयोग उनके परिवार के लिए सहारा बन गया है।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के माध्यम से हजारों परिवारों को अब तक लाभ मिल चुका है और यह योजना समाज के कमजोर वर्गों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हो रही है।




