Type Here to Get Search Results !

गोवर्धन पूजा गौ शालाओ मे होगी । भाई दुज पर लाडली बहनो को मिलेगा 250 - 250 रुपये का उपहार मुख्यमंत्री डा० मोहन यादव का बड़ा ऐलान

बालाघाट
गौशालाओं में पशुपालन विभाग द्वारा की जाएगी गोवर्धन पूजा
भाईदूज पर लाड़ली बहनों के खातों में आएगी 250-250 रुपए की राशि

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दिए निर्देश, स्वदेशी व प्राकृतिक खेती को बताया समावेशी विकास का आधार । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि गोवर्धन पूजा का पर्व भारतीय संस्कृति, स्वदेशी जीवनशैली और गौ-पालन पर आधारित अर्थव्यवस्था का प्रतीक है। इस अवसर पर प्रदेश की सभी गौशालाओं में पशुपालन विभाग द्वारा गोवर्धन पूजा के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें आमजन, जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय समुदाय की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल धार्मिक महत्व रखता है बल्कि पशुपालन, गो-सेवा और जैविक खेती के प्रति लोगों को जागरूक करने का अवसर भी है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शनिवार, 19 अक्टूबर को आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सांसदों, विधायकों, कलेक्टरों और जिला अधिकारियों से संवाद किया। इस दौरान बालाघाट जिले से कलेक्टर श्री मृणाल मीना, पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री जी.एस. धुर्वे तथा सहायक कलेक्टर श्री आकाश अग्रवाल उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य पशुपालन के माध्यम से किसानों की आय को बढ़ाना और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में दुग्ध उत्पादन 9 प्रतिशत है, जिसे बढ़ाकर 20 प्रतिशत तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए राज्य सरकार गौपालन को प्रोत्साहित कर रही है तथा दूध उत्पादकों को प्रशिक्षण, पशु चिकित्सा सुविधा और विपणन सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।
डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सोयाबीन किसानों के लिए भावांतर योजना लागू की है, जिससे किसानों को उचित मूल्य मिल सके। इसके साथ ही राज्य में पहली बार कोदो-कुटकी जैसी मोटे अनाज फसलों की समर्थन मूल्य पर खरीद की जा रही है, जिससे आदिवासी व लघु किसान वर्ग को बड़ा आर्थिक लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि किसानों को 5 हार्स पावर तक के सोलर पंप लगाने पर 90 प्रतिशत तक अनुदान देने का निर्णय लिया गया है। इससे कृषि कार्यों में सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा मिलेगा और किसानों के बिजली खर्च में कमी आएगी। उन्होंने कहा कि फसल बीमा योजना के तहत किसानों को क्रॉप कटिंग के आधार पर वास्तविक बीमा राशि दिलाने के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि प्राकृतिक आपदाओं में उनका नुकसान कम हो सके।
डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों, महिलाओं और ग्रामीणों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए अनेक योजनाएं चला रही है। उन्होंने जानकारी दी कि भाईदूज के पर्व पर लाड़ली बहनों के खातों में 250-250 रुपये की राशि जमा की जाएगी। यह राशि महिलाओं के प्रति सरकार की संवेदनशीलता और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक और कदम है।
मुख्यमंत्री ने दीपावली पर्व के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पटाखों से किसी प्रकार की दुर्घटना न हो, इसके लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा पर्याप्त तैयारी और सतर्कता बरती जाए। साथ ही उन्होंने नागरिकों से अपील की कि स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहन दें, स्थानीय कारीगरों और छोटे व्यापारियों से सामग्री खरीदें तथा गरीब परिवारों के बीच जाकर उनके साथ दीपावली मनाएं।
डॉ. यादव ने कहा कि स्वदेशी उत्पादों का उपयोग आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ा कदम है। पशुपालन और प्राकृतिक खेती के माध्यम से किसान न केवल अपनी आय बढ़ा सकते हैं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान दे सकते हैं।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गोवर्धन पूजा कार्यक्रम के आयोजन में गौशालाओं की स्वच्छता, पशु स्वास्थ्य जांच, चारा-पानी की व्यवस्था और जनसहभागिता पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम समाज में पशुपालन के प्रति सम्मान और जागरूकता बढ़ाने का माध्यम बने।

बालाघाट जिला ब्युरो प्रहलाद गजभिये
    अभयवाणी न्यूज
BALAGHAT

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

News