रायसेन को मिली बड़ी सौगात: दरगाह से सेण्डोरा बायपास तक सड़क निर्माण के लिए 2.10 करोड़ रुपये स्वीकृत

उपेंद्र कुमार गौतम
By -
0

 


रायसेन। नगरवासियों की वर्षों पुरानी मांग को आखिरकार सरकार ने मंजूरी दे दी है। दरगाह से सेण्डोरा बायपास तक की जर्जर सड़क अब नवीनीकरण के जरिए आधुनिक रूप लेगी। क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी के सतत प्रयासों के फलस्वरूप लोक निर्माण विभाग द्वारा 2 करोड़ 10 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।

डॉ. चौधरी ने इस विषय में लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह से विशेष मुलाकात कर रायसेन की समस्या से अवगत कराया था, जिसके बाद विभाग को आवश्यक निर्देश जारी किए गए। निर्माण कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है और बारिश खत्म होते ही कार्य आरंभ कर दिया जाएगा।

इस सौगात के लिए डॉ. चौधरी ने कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि इस सड़क के निर्माण से रायसेन नगर एवं आसपास के क्षेत्रवासियों को आवागमन में भारी राहत मिलेगी और यह क्षेत्र के समग्र विकास में अहम भूमिका निभाएगा।

जनप्रतिनिधियों की सक्रियता और समर्पण से जुड़ी यह उपलब्धि जनहित में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।

Tags:

إرسال تعليق

0تعليقات

إرسال تعليق (0)