मंडला 26 अप्रैल 2025

जनपद पंचायत बिछिया में जन-प्रतिनिधियों, मुख्य कार्यपालन अधिकारी

जनपद बिछिया की उपस्थिति में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बाल

विवाह मुक्त भारत अभियान हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। उपस्थित

लोगों को बाल विवाह रोकने हेतु टास्क फोर्स की जानकारी देते हुए बताया गया कि

बाल विवाह एक कुरीति है इसे हमें खत्म करना है। विशेष रूप से 30 अप्रैल को

अक्षय तृतीया के मुहूर्त में होने वाले विवाहों में बाल विवाह न हो सके इस हेतु

जिला कार्यक्रम अधिकारी शालिनी तिवारी के मार्गदर्शन में बाल विवाह प्रतिषेध

अधिनियम 2006 के बारे में भी अवगत कराया गया, साथ ही महिला एवं बाल

विकास परियोजना बिछिया तथा जनपद पंचायत बिछिया के अधिकारी, कर्मचारी

द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत हेतु शपथ ली गई।

Previous Post Next Post