सिवनी 30 अप्रैल 25/कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन ने बुधवार 30 अप्रैल को नगरपालिका सिवनी के सुआखेड़ा इंटेकवेल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने पेंच परियोजना से भीमगढ़ में लाये गए पानी को इंटेलवेल तक लाने के लिए बनाये गये अप्रोच कैनाल का निरीक्षण कर नगरपालिका कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने पर्याप्त मात्रा में पानी की लिफ्टिंग करने के लिए अप्रोच कैनाल की चौड़ाई और गहराई बढाने के निर्देश नगरपालिका के अधिकारियों को दिये। निरीक्षण के दौरान सहायक यंत्री श्री संतोष तिवारी सहित अन्य अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित थे।
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.