"जल गंगा संवर्धन अभियान"
ग्राम पंचायत सिंहपुरछोटा में आयोजित हुई जल संगोष्ठी
ग्रामीणों को बताया जल का महत्व
नरसिंहपुर, 30 अप्रैल 2025. जल गंगा संवर्धन अभियान जिले में 30 जून तक चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान श्रमदान, संगोष्ठी, दीवार लेखन, स्लोग्न, जल संरक्षण की दिशा में अनेक कार्य किये जा रहे हैं। इसी क्रम में मप्र जनअभियान परिषद नरसिंहपुर के तत्वावधान में जिले की ग्राम पंचायत सिंहपुरछोटा में जल संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी में ग्रामीणों को जल का महत्व बताया गया। संगोष्ठी के दौरान जल संरक्षण व पौधरोपण और अन्य कार्यों के लिए विस्तृत चर्चा की गई।
ग्रामीणों को जल के महत्व व पूर्व में जल संचय, प्रबंधन व तकनीकियों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर जल संरक्षण व संवर्धन के लिए तीन चरणों में कार्य करना चाहिए। प्रथम चरण में माह अप्रैल, मई एवं जून में वर्षा जल संचय के लिए जल संरचनाओं का निर्माण, द्वितीय चरण में माह जुलाई, अगस्त एवं सितंबर में वर्षाकाल के दौरान सघन पौधारोपण और तृतीय में माह नवम्बर, दिसंबर, जनवरी एवं फरवरी में बहते जल को रोकने के लिए बोल्डर चेक, बोरी बंधान, गली प्लग आदि के कार्य किये जायें। ग्रामीणों को जल का महत्व भी बताया गया।
इस अवसर पर मप्र जनअभियान परिषद की संस्थाओं के सदस्य, समाजसेवी श्री यशवंत कौरव, श्री पूरनलाल, श्री ज्वाला पटेल, श्री कुंदन पटेल और ग्रामीणजन मौजूद थे।