तेंदूखेडा विधायक विश्वनाथ सिंह पटेल (भाईजी) ने पत्रकारों से अवैध शराब के विरुद्ध मुहिम चलाने कहा

tqwertwert
By -
0

तेंदूखेडा विधायक विश्वनाथ सिंह पटेल (भाईजी) ने पत्रकारों से अवैध शराब के विरुद्ध मुहिम चलाने कहा

धार्मिक स्थलों पर पूर्णतः शराबबंदी घोषणा पर मुख्यमंत्री मोहन यादव का तेंदूखेडा विधायक विश्वनाथ पटेल ने धन्यवाद दिया एवं पत्रकारों को गाँव गाँव बिक रही अवैध शराब के विरुद्ध मुहिम चलाने कहा

गणतंत्र दिवस की क्षेत्र वासियों, लाडली बहनों को बधाई शुभकामनाएं दी

साथ ही तेंदूखेडा विधायक जी ने वरिष्ठ पत्रकार अभय बानगात्री हिन्दुस्तानी के जन्मदिवस पर मां नर्मदा सूरजकुंड घाट पर पूजन कर बधाई शुभकामनाएं दी

इस अवसर पर पत्रकार अभय बानगात्री ने विधायक से पत्रकार भवन, सूरजकुंड घाट पर अच्छी व्यवस्थायें जैसे चौडी सडक, लाइट और महिलाओं को वस्त्र बदलने की उचित व्यवस्था की भी मांग की

Tags:

إرسال تعليق

0تعليقات

إرسال تعليق (0)