डाटा एण्ट्री ऑपरेटर पद हेतु प्राप्त आवेदनों पर दावा–आपत्ति आमंत्रित



सिवनी | 20 जनवरी 2026

कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) सिवनी के अंतर्गत डाटा एण्ट्री ऑपरेटर (संविदा) के 01 पद के लिए कुल 73 आवेदन प्राप्त हुए हैं। प्राप्त आवेदनों की सूची जिले की अधिकृत वेबसाइट www.seoni.mp.gov.in पर प्रकाशित कर दी गई है।

अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) द्वारा जानकारी दी गई है कि यदि किसी आवेदक को प्रकाशित सूची के संबंध में कोई दावा या आपत्ति प्रस्तुत करनी हो, तो वह 21 जनवरी 2026 से 23 जनवरी 2026 तक सांय 5:30 बजे तक कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) सिवनी में अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकता है।

निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात प्राप्त होने वाले किसी भी दावा–आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा


📌 महत्वपूर्ण सूचना (हाइलाइट)

  • पद: डाटा एण्ट्री ऑपरेटर (संविदा)

  • कुल आवेदन: 73

  • दावा–आपत्ति की अवधि: 21 से 23 जनवरी 2026

  • अंतिम समय: शाम 5:30 बजे

  • वेबसाइट: www.seoni.mp.gov.in

إرسال تعليق

0 تعليقات

WhatsApp