से अभ्युदय मध्यप्रदेश अभियान के अंतर्गत विवेकानंद जयंती पखवाड़ा के अवसर पर ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति कोचेवाही
कार्यक्रम में विकासखंड समन्वयक श्री संतोष नगपुरे ने अभियान की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह अभियान गांवों में गरीबी उन्मूलन के उद्देश्य से जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी एवं शत-प्रतिशत क्रियान्वयन पर केंद्रित है। उन्होंने कहा कि सभी पात्र हितग्राहियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए सामूहिक सहयोग आवश्यक है। साथ ही प्रस्फुटन समितियों को चिन्हांकन कर नियमित रूप से सक्रिय भूमिका निभाने पर जोर दिया।
उन्होंने गौपालन, जैविक खेती, जल संरक्षण एवं ऊर्जा संरक्षण जैसे क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाले ग्रामीणों को सम्मानित कर अन्य लोगों को प्रेरित करने की आवश्यकता बताई।
कार्यक्रम में सरपंच श्री संतोष यादव ने स्वच्छता अभियान के तहत ग्रामीणों से अपने घरों एवं आसपास साफ-सफाई बनाए रखने तथा परिवार के सभी सदस्यों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया।
नवांकुर संस्था के श्री रमेश असाटकर द्वारा मंचासीन अतिथियों का गुलदस्ता भेंट कर एवं बेंच प्रदान कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्रामीणों, गौपालन, जैविक खेती एवं शराब मुक्त जीवनशैली अपनाने वाले व्यक्तियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में ग्राम विकास समिति अध्यक्ष श्री तुलसीराम उइके, सचिव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
0 تعليقات