| एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन |
बालाघाट /महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती दीपमाला मंगोदिया के निर्देशन में
प्रशिक्षण में परियोजना किरनापुर, बैहर, बिरसा, परसवाड़ा एवं बालाघाट ग्रामीण की समस्त पर्यवेक्षक एवं संबंधित ब्लॉक समन्वयक उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को बताया गया कि जिन हितग्राहियों के लिए चिकित्सीय कारणों से स्वयं आंगनवाड़ी केंद्र पर उपस्थित होकर टीएचआर (टेक होम राशन) प्राप्त करना संभव नहीं है, उनके लिए पोषण ट्रैकर के नॉमिनी फीचर का उपयोग किया जा सकता है।
इस सुविधा के अंतर्गत अधिकृत नॉमिनी के माध्यम से हितग्राही तक टीएचआर का वितरण सुनिश्चित किया जा सकेगा, जिससे पात्र लाभार्थियों को समय पर एवं निर्बाध रूप से पोषण लाभ प्राप्त हो सके।
इसके साथ ही प्रशिक्षण में पोषण ट्रैकर से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं, नवीन अपडेट्स तथा इसके प्रभावी क्रियान्वयन से संबंधित विभिन्न विषयों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
कार्यक्रम के अंत में सभी परियोजनाओं की पर्यवेक्षक एवं ब्लॉक समन्वयकों ने प्रशिक्षण प्राप्त कर नवीन फीचर्स की विस्तृत जानकारी हासिल की। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य पोषण सेवाओं को अधिक प्रभावी, पारदर्शी एवं सुचारू रूप से संचालित करना रहा।
0 تعليقات