वारासिवनी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पदमपुर में ग्राम पंचायत स्तर पर करोड़ों रुपये के कथित घोटाले का मामला सामने आया है । ग्राम निवासी ओमकार पिता रामाजी द्वारा सूचना के अधिकार (RTI) के तहत संबंधित अधिकारियों से पंचायत कार्यों की जांच की मांग की गई थी।
शिकायत के आधार पर आज जांच टीम ग्राम पंचायत पदमपुर पहुंची, जहां जांच के नाम पर केवल कार्यों का अवलोकन किया गया तथा वर्तमान सरपंच से लिखित कथन लेकर पंचनामा तैयार किया गयाहालांकि, ग्रामीणों में यह चर्चा बनी रही कि जांच वास्तविक होगी या मात्र औपचारिकता बनकर रह जाएगी।
भ्रमण के दौरान अभयवाणी टीम ने शिकायतकर्ता ओमकार से मुलाकात कर मामले की जानकारी ली। शिकायतकर्ता ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा किए गए कई कार्यों में गुणवत्ता का अभाव है और शासकीय राशि का दुरुपयोग किया गया है। आरोपित कार्यों में—
पंचायत भवन का उन्नयन कार्य
सामुदायिक पार्क निर्माण
आमगांव तालाब का सौंदर्यीकरण
चार परकुलेशन टैंक का निर्माण
जांच के दौरान टीम में एसडीओ (मनरेगा) सुरैया, पंचायत इंस्पेक्टर खान, तथा सचिव मधुकर गौतम उपस्थित रहे। अब देखना यह होगा कि जांच निष्पक्ष रूप से आगे बढ़ती है या मामला फाइलों तक ही सीमित रह जाता है।
0 تعليقات