राज्य शासन द्वारा जारी धान उपार्जन नीति के अंतर्गत जिले के किसानों से समर्थन मूल्य पर धान विक्रय के लिए 9 जनवरी 2026 तक स्लॉट बुकिंग कराने का आग्रह किया गया है। समय पर स्लॉट बुक न कराने की स्थिति में किसानों को धान विक्रय में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी श्री आर. के. ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन द्वारा निर्धारित मानक प्रक्रिया के अनुसार उपार्जन के अंतिम 10 दिवस को छोड़कर ही स्लॉट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी। बुक किए गए स्लॉट की वैधता अवधि सात कार्य दिवस होगी।
उन्होंने जिले के सभी किसानों से अपील की है कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर अपना स्लॉट बुक कर लें, ताकि समर्थन मूल्य पर धान विक्रय में किसी प्रकार की असुविधा न हो। स्लॉट बुकिंग के दौरान यदि किसी किसान को समस्या आती है, तो वे उसके निराकरण हेतु खाद्य विभाग के क्षेत्रीय अधिकारियों से मोबाइल पर संपर्क कर सकते हैं।
0 تعليقات